
CSK VS GT: IPL 2025 की नंबर-1 टीम ने CSK के सामने घुटने टेके
CSK VS GT : IPL 2025 में रविवार का दिन बेहद ख़ास रहा है. अहमदाबाद में गुजरात के टाइटन्स, चेन्नई के शेरों को आगे बेदम नज़र आए हैं. IPL 2025 में एक-दो मैचों को छोड़कर फिसड्डी साबित हुई CSK ने इस मैच में GT के सामने ऐसा प्रदर्शन किया है कि चेन्नई के फैंस खुशी से झूमते नज़र आए. इसके साथ ही CSK VS GT के मैच ने साबित कर दिया कि क्रिकेट के खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है.

CSK VS GT मैच में कमाल हो गया !
IPL 2025 में अबतक GT की टीम विरोधी टीमों पर इस कदर हावी नज़र आ रही थी कि लगभग हर मैच में GT की टीम फैंस की फेवरेट टीम ही रहती थी. लेकिन CSK VS GT के मुकाबले ने सबकुछ बदलकर रख दिया. GT की पूरी की पूरी टीम इस मुकाबले में सिर्फ संघर्ष करती हुई नज़र आई.

फिसड्डी CSK ने नंबर-1 GT को धो डाला
IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल को जब आप देखेंगे तो सबसे नीचे आपको CSK नज़र आएगी, और टॉप पर गुजरात की टीम नज़र आएगी. लेकिन अहमदाबाद में खेला गया CSK VS GT का मैच एकतरफा चेन्नई की तरफ जाता दिखा, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने GT के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए. ऐसे में CSK के 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए GT की टीम 18.3 ओवर्स में 147 रनों पर ही ढेर हो गई. और CSK ने IPL 2025 के अपने आखिरी मुकाबले में शानदार 83 रनों से IPL 2025 की नंबर-1 टीम को धूल चटा दी.
चेन्नई का हर शेर दहाड़ा
CSK VS GT के मुकाबले में CSK का लगभग हर प्लेयर अपना बेस्ट देता हुआ नज़र आया है. बल्लेबाजी में कॉन्वे ने 35 गेंदों पर 52 रन बनाए तो वहीं मैन ऑफ द मैच चुने गए ब्रेविस ने 23 गेंदों पर 57 रनों की तेज पारी खेलकर गुजरात की टीम के होश उड़ा दिए, चेन्नई के पहाड़ से स्कोर के सामने गुजरात का खेमा लड़खड़ाता नज़र आया, चेन्नई की ओर से अंसुल कम्बोज ने 2.3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके हैं, तो वहीं नूर अहमद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल कर दिखाएं हैं. जबकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट और खलील अहमद और पाथिराना को एक-एक विकेट मिला. चेन्नई की बल्लेबाजी की डिटेल में बात करें तो आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों पर 34 रन, उर्विल पटेल ने 19 गेंदों पर 37 रन, शिवम दुबे ने 8 गेंदों पर 17 और रविंद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली. ऐसे में CSK के 231 रनों के लक्ष्य के आगे GT का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखरता हुआ नज़र आया है. साई सुदर्शन ने GT की ओर से सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, साई सुदर्शन ने 28 गेंदों पर 41 रन की अहम पारी खेली, तो वहीं गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने GT के लिए शानदार गेंदबाजी कर दिखाई, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं.