Crime News Haryana : Haryana में Yamunanagar के प्रतापनगर से मिले सिर कटी युवती के नग्न शव के मामले में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। युवती बीते दो साल से Saharanpur में बिलाल नाम के युवक के साथ Live-in relationship में रह रही थी। हाल ही में बिलाल के परिजनों ने कहीं ओर उसकी शादी तय कर दी थी। 14 दिसंबर को बिलास का Nikah होना था। युवती इस शादी का विरोध कर रही थी और बिलाल पर खुद से शादी करने का दबाव बना रही थी। इसी दबाव से बचने के लिए बिलाल ने युवती की हत्या की साजिश रची, जिसे पूरा करने के लिए उसने एक खौफनाक कदम उठाया, जिसके बारे में सुनकर हर कोई दंग रह गया था।

मामले का खुलासा करते हुए यमुनानगर के SP Kamaldeep Goyal गोयल ने बताया कि 6 दिसंबर को बिलाल युवती को घुमाने के बहाने कार में बैठाकर यमुनानगर ले आया। रात के समय प्रताप नगर के बहादरपुर गांव के पास उसने कार रोक दी और सीट बेल्ट से उमा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए उसने शव की गर्दन काट दी और कपड़े उतार दिए। धड़ को पांवटा हाइवे के पास एक पॉपलर की नर्सरी में फेंक दिया, जबकि कटा सिर और कपड़े कलेसर जंगल में फेंक दिए, ताकि पहचान न हो सके। प्रताप नगर में 7 दिसंबर को एक युवती की नग्न अवस्था में बिना सिर के युवती की लाश मिली थी। इसे सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही थी।
ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मृतका की पहचान स्थापित करना थी। इसके लिए हरियाणा के सभी जिलों के थानों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों—हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से लगातार संपर्क किया गया, ताकि कहीं से भी युवती की गुमशुदगी की कोई सूचना मिल सके। व्यापक प्रयासों और प्रचार के बावजूद मृतका की पहचान स्थापित नहीं हो सकी। पहचान न होने के बावजूद पुलिस ने तकनीकी जांच के सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करते हुए मामले की गहराई से जांच जारी रखी। टीम ने दिन-रात अथक मेहनत की और बॉडी मिलने के छह दिनों के भीतर इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान फुरकान उर्फ बिलाल, पुत्र फुरकान, निवासी टिडोली गांव, थाना नकुड़, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के कैमरे चैक किए। सीसीटीवी फुटेज में यूपी नंबर की कार नजर आई, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला। मोबाइल लोकेशन और अन्य कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस आरोपी बिलाल तक पहुंची। जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां शादी की तैयारियां चल रही थीं।
दो साल से लिव-इन में थे

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतका भी सहारनपुर के पास के एक गांव की रहने वाली थी और दोनों पिछले लगभग दो वर्षों से सहारनपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। आरोपी की शादी तय हो चुकी थी और युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी। उसे डर था कि युवती उसके परिवार को सच्चाई बता देगी, जिससे उसकी शादी टूट सकती है। इसी डर के चलते उसने हत्या की योजना बनाई। 6 दिसंबर की रात करीब 8 बजे आरोपी युवती को सहारनपुर से कार में बैठाकर निकला। उसने पहले पोंटा साहिब जाकर किसी कमरे की तलाश भी की, लेकिन बाद में बहादुरगढ़ के पास कार में ही वारदात को अंजाम दिया। पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसने सिर अलग किया और कपड़े उतार दिए। चूंकि युवती पिछले दो वर्षों से परिवार से अलग रह रही थी, आरोपी को यह भी आशंका कम थी कि उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होगी।
निकाह से पहले हो गई गिरफ्तारी

पुलिस की पूछताछ में हत्या आरोपी बिलाल ने बताया कि वह दोनों में लिव इन रिलेशन में रहते थे। अब उसकी दूसरी जगह शादी तय हो गई थी। 14 दिसंबर को उसका निकाह होना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पहुंच कर उसे दबोच लिया। बिलाल ने कबूला कि युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इससे वह काफी परेशान हो चुका था। इस पर उससे छुटकारा पाने के लिए उसने उसके कत्ल की योजना बनाई। इसी साजिश के तहत पिछले रविवार को घुमाने के बहाने युवती को साथ लाया था।
इसलिए काटा धड़ से सिर
लाश की शिनाख्त न हो, इस मकसद से शव की गर्दन काट ली और शरीर के कपड़े भी उतार दिए। फिर लाश को पांवटा हाईवे के पास बहादुरपुर पॉपुलर पेड़ की नर्सरी में फेंक गया। कटे सिर को कलेसर जंगल में फेंक दिया, ताकि जानवर खा लें। रविवार को महिला का सिर हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर लालढांग के पास बरामद हो गया है। हत्या आरोपी बिलाल ने सिर को पॉलीथिन में डालकर फेंका था। रविवार दोपहर को सीआईए की टीम आरोपी बिलाल को मौके पर लेकर पहुंची। उसकी निशानदेही पर सिर बरामद हुआ। हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी चार दिन के रिमांड पर है। निशानदेही के दौरान कलेसर लाल ढांग से युवती का सिर, कपड़े व शॉल से बरामद कर लिया गया है। आरोपी से हथियार की बरामदगी कराना अभी बाकी है।
