 
                  नाबालिग से रेप मामले में राजस्थान हाईकोर्ट का क्रिकेटर यश दयाल को झटका. HC का गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार. 22 अगस्त को मामले में अगली सुनवाई.
Jaipur : IPL चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज Yash Dayal को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है… क्रिकेटर को नाबालिग से रेप के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. जयपुर में जस्टिस सुदेश बंसल की एकल पीठ ने कहा कि चूंकि पीड़िता नाबालिग थी इसलिए आरोपी की गिरफ्तारी या पुलिस कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई जा सकती. कोर्ट ने सांगानेर सदर थाने से केस डायरी तलब की है और अगली सुनवाई 22 अगस्त 2025 को निर्धारित की है.
POCSO मामले में दर्ज FIR

सांगानेर सदर थाना प्रभारी अनिल जैमन के अनुसार पीड़िता एक महत्वाकांक्षी क्रिकेटर है जो साल 2023 में क्रिकेट के दौरान Yash Dayal के संपर्क में आई थी. उस समय वह 17 साल की नाबालिग थी. आरोप है कि दयाल ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया. इस साल भी अप्रैल में IPL 2025 के लिए जयपुर में राजस्थान रॉयल्स बनाम RCB मैच के दौरान दयाल ने पीड़िता को सीतापुरा के एक होटल में बुलाया और कथित तौर पर फिर से बलात्कार किया. पीड़िता ने 23 जुलाई 2025 को सांगानेर सदर थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 64 (बलात्कार) और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज (POCSO) एक्ट की प्रासंगिक धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई.
यश के वकील का दावा
Yash Dayal के वकील कुणाल जैमन ने कोर्ट में दलील दी कि यह मामला ब्लैकमेलिंग का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में क्रिकेटर के खिलाफ भी एक लड़की ने रेप केस किया था. जिस पर इलाहाबाद HC ने रोक लगा दी थी. वकील ने दावा किया कि जयपुर में दूसरा केस महज सात दिन बाद दर्ज किया गया जो एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है.
क्या कहती है पुलिस जांच?
सांगानेर सदर थाना प्रभारी अनिल जैमन ने बताया कि पीड़िता ने दावा किया है कि Yash Dayal ने उसे क्रिकेट करियर में मदद का लालच देकर दो साल तक भावनात्मक और शारीरिक शोषण किया… पुलिस ने Digital Proof और पीड़िता के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. POCSO एक्ट के तहत मामला होने के कारण दोषी पाए जाने पर दयाल को कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है जो आजीवन कारावास तक बढ़ सकती है.
क्रिकेटर से जुड़े पिछले विवाद

आपको बता दें Yash Dayal पहले भी विवादों में रह चुके हैं… 2023 में उन्होंने अपने Instagram Account पर कथित तौर पर मुस्लिम विरोधी स्टोरी पोस्ट की थी जिसे बाद में हटा दिया गया. दयाल ने सफाई दी थी कि वह स्टोरी उन्होंने पोस्ट नहीं की थी.
यश दयाल का क्रिकेट करियर
27 साल के Yash Dayal उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और IPL में RCB के लिए अहम गेंदबाज हैं… उन्होंने 2018 में First Category Cricket में डेब्यू किया और 71 T20 मैचों में 66 विकेट लिए हैं. 2022 में Gujrat Titans के साथ IPL खिताब जीता और 2025 में RCB के साथ दूसरी बार IPL ट्रॉफी हासिल की. RCB ने उन्हें 2024 की नीलामी में 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन अब अगर क्रिकेटर पर लगे आरोप सच साबित होते हैं तो उनका चमकता हुआ करियर मिट्टी में मिल सकता है साथ ही कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है.

 
         
         
        