
Covid cases rising Again in India/File photo
Coronavirus: भारत में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार.. फिर मचेगा हाहाकार!
Coronavirus: चीन से निकले जिस कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में महीनों तबाही मचाई थी। वो खतरनाक कोरोना वायरस फिर से लौट आया है। दुनिया के 5 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस फिर तेजी से पैर पसार रहा है। डर था कि कहीं भारत भी फिर से कोरोना की जद में ना आ जाए। जिसका डर था.. हुआ भी वही। हांग-कांग.. थाईलैंड और सिंगापुर के साथ अब भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश भर के 12 से ज्यादा राज्यों में Coronavirus के केस मिल रहे हैं। देशभर में Coronavirus के अब तक 250 से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं।

दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मिले कोरोना केस
Coronavirus: देश की राजधानी Delhi में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। दिल्ली में 11 दिनों के भीतर कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन 3 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। NCR यानी Delhi से लगी साइबर सिटी Gurugram में भी कोरोना के दो केस दर्ज किए गए हैं। फरीदाबाद में भी कोरोना का एक केस मिला है.. तीनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक गुरुग्राम के मरीजों में से एक मुंबई से गुरुग्राम पहुंचा है। मुंबई में Coronavirus के कुछ पॉजिटिव केस मिले हैं। आशंका है कि ये मरीज Mumbai में कोरोना संक्रमण की चेन के संपर्क में आया होगा। हालांकि गुरुग्राम और फरीदाबाद में मिले Coronavirus मरीजों को लेकर वहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। तीनों ही मरीजों में कोरोना के बहुत हल्के लक्षण देखने को मिले हैं। हरियाणा सरकार का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग हर चुनौती से निपटने को तैयार है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक किसी भी तरह का जुकाम और खांसी होने पर फौरन डॉक्टर को दिखाएं और सलाह लें।

गुजरात, महाराष्ट्र और ओडिशा में कोरोना केस
Coronavirus: रिपोर्ट के अनुसार Gujrat के अहमदाबाद शहर में गुरुवार (22 मई 2025) तक कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में 84 साल का एक मरीज भी है,.. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बाकी मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए मामले अब तक सामने आ चुके हैं। Maharashtra के कोल्हापुर जिले में दो महिलाओं समेत 3 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सभी को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। Odisha के भुवनेश्वर में भी कोरोना का एक केस सामने आया है।

ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट कितना खतरनाक?
Coronavirus: भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामलों हो रही तेजी से बढ़ोतरी के पीछे Omicron का JN.1 वैरिएंट है। Omicron वैरिएंट पहली बार 2023 के अगस्त महीने में सामने आया था। उसी ओमिक्रोन का जेएन.1 नाम का ये वैरिएंट काफी तेजी के साथ फैलता है। कोविड का ये नया वैरिएंट JN.1 कितना खतरनाक है.. अभी ये कह पाना मुश्किल है। स्वास्थ्य जानकारों के मुताबिक Omicron के इस वैरिएंट के खतरे को जानने के लिए जांच की जा रही है।
हालांकि Coronavirus की पहली और दूसरी जानलेवा लहर झेल चुकी दुनिया ने इसके रोकथाम और बचाव के कई तरीके खोज निकाले हैं। वैक्सीन से लेकर बूस्टर डोज तक लोगों को लगाए गए। इसलिए Coronavirus को अब पहले की तरह घातक नहीं माना जा रहा है लेकिन फिर भी कोरोना को लेकर सावधानी बहुत जरूरी है.. क्योंकि लोगों की इम्यूनिटी कोविड के बाद कमजोर हुई है। Coronavirus के साइड इफेक्ट आज भी किसी ना किसी बड़ी बीमारी की वजह बन रहे हैं.. और लोग असमय जान भी गंवा रहे हैं। हालांकि भारत में बढ़ते कोरोना केस को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि लोगों को पैनिक करने की जरूरत नहीं है। कोरोना के मामले नियंत्रण में हैं।

कोरोना ने क्या कर डाला?
- कमजोर इम्यूनिटी
- लंग्स कमजोर
- हार्ट प्रॉब्लम
- शुगर-बीपी इम्बैलेंस
- मसल्स वीक
- जोड़ों में दर्द
- खराब पाचन
कोरोना के लक्षण क्या हैं?
- बुखार/हरारत
- सर्दी-खांसी
- गले में खराश
- सिरदर्द
- थकान
- मसल्स पेन
अपनी इम्यूनिटी कैसे मजबूत करें?
- आधा घंटा धूप सेंके
- विटामिन C वाले फल खाएं
- हरी सब्जियां जरूर खाएं
- रात में हल्दी वाला दूध लें
- रोज आधा घंटा योग करें