 
                                                      
                                                Corona Virus in India
Corona Virus पिछले 21 दिन में तेजी से बढ़े केस, केरल-गुजरात में हालात चिंताजनक, बच्चों की मौत से चिंता गहरी
क्या Corona Virus वापस आ रहा है?
उत्तर है — हां, और बेहद तेजी से। Corona Virus की रफ्तार India में लगातार तेज़ हो रही है। बीते 21 दिनों में Corona Virus  के एक्टिव केसों में 62 गुना उछाल आया है। 16 मई को देशभर में जहां सिर्फ 93 एक्टिव केस थे, वहीं 7 जून तक यह संख्या बढ़कर 5755 हो चुकी है। और यह आंकड़ा हर दिन भयावह गति से बढ़ता जा रहा है।
Corona Virus:बीते 24 घंटे में क्या हुआ?
केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार:
नए कोविड मामलों की संख्या: 391
सबसे ज्यादा केस: 229 मामले सिर्फ केरल और गुजरात से
नई मौतें: 4 मरीजों की जान गई, कुल मृतकों की संख्या: 59
सबसे ज्यादा मौतें: महाराष्ट्र में 18
दिल्ली में 5 महीने के मासूम की मौत
जनवरी से अब तक की स्थिति:
कुल मामले (जनवरी–6 जून): 11,298
रिकवरी रेट: 48.54%
एक्टिव केस अब भी इलाजरत
जनवरी से जून के बीच सामने आए कुल मामलों में से मात्र 0.52% मरीजों की मृत्यु हुई है, जो अब तक की कुल संक्रमण दर की तुलना में औसत से कम है।
स्कूलों में फिर से सख्ती: ओडिशा बना उदाहरण
ओडिशा सरकार ने गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खोलते ही कोविड गाइडलाइन लागू कर दी है।
हल्के लक्षण वाले बच्चों को मास्क अनिवार्य
गंभीर लक्षण वालों को घर पर ही आइसोलेट करने की सलाह
शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने साफ किया है कि कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
तो अब सवाल उठता है — आप क्या कर रहे हैं?
👉 क्या आप मास्क पहन रहे हैं?
👉 क्या आपके बच्चे स्कूल में सुरक्षित हैं?
👉 भीड़ में जाने से पहले सोचते हैं?
👉 हाथ धोने, सैनिटाइज़ करने की आदत अब भी बरकरार है?
Corona Virus से बचने के जरूरी उपाय:
भीड़भाड़ से बचें, मास्क लगाएं
हाथ धोने की आदत दोबारा अपनाएं
लक्षण दिखें तो खुद को आइसोलेट करें
स्कूल और ऑफिस में कोविड-फ्रेंडली व्यवहार अपनाएं
बुज़ुर्गों और बच्चों पर विशेष ध्यान दें

 
         
         
         
         
         
        
बढ़िया!