 
                  Corona Update In Haryana. प्रदेश के तीन जिलों में कोरोना का विकराल रूप. 6 जिलों में 20 नए मरीज. 413 के सैंपल लिए. Aarti Rao बोलीं – ‘अभी घबराएं नहीं’
Chandigarh : हरियाणा में Corona Case के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में प्रदेश के 6 जिलों में 20 नए Covid-19 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 413 संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच की, जिसमें ये मामले पॉजिटिव पाए गए. राहत की बात ये है कि अभी तक हरियाणा में इस लहर में किसी भी कोरोना मरीज की मौत की खबर नहीं है. अब तक प्रदेश में कुल 473 लोग Corona Positive पाए जा चुके हैं.
मौजूदा हालात में हरियाणा में 66 एक्टिव केस हैं जिनमें से सबसे ज्यादा मामले 3 जिलों में हैं.
- गुरुग्राम – 22 एक्टिव केस
- फरीदाबाद – 15 एक्टिव केस
- करनाल – 10 एक्टिव केस
घबराने की जरूरत नहीं- स्वास्थ्य मंत्री

हरियाणा की Health Minister Aarti Rao ने बढ़ते मामलों पर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि वर्तमान वैरिएंट हल्का और प्रबंधनीय है. फिर भी, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है और सभी सिविल सर्जनों को जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने भारत सरकार की एडवाइजरी का पालन करने की बात कही और लोगों से अपील की कि वे मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें.
लक्षण और सावधानियां
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के शुरुआती लक्षणों में खांसी, जुकाम, बुखार और मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं जो सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लग सकते हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाने की सलाह दी गई है. पॉजिटिव पाए जाने पर Home Isolation की सिफारिश की जा रही है. हल्के लक्षणों वाले मरीज जल्द ठीक हो रहे हैं.
क्या रखें सावधानियां?
- छींकते समय रुमाल का इस्तेमाल करें.
- बार-बार हाथ धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें.
- मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
वैरिएंट की ताज़ा स्थिति

हरियाणा में अभी ये साफ नहीं है कि कौन सा वैरिएंट सक्रिय है. सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट का इंतजार है. हालांकि भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार भारत में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की मौजूदगी पाई गई है. ये वैरिएंट चीन और अन्य एशियाई देशों में भी देखे गए हैं. WHO ने इन्हें “वैरिएंट्स अंडर मॉनिटरिंग” की श्रेणी में रखा है, न कि “वैरिएंट्स ऑफ कंसर्न”.
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग तैयारियां
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आइसोलेशन बेड और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार के आदेश पर अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी की गई है ताकि किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी पूरी रहे.

 
         
         
        