Conversion Racket Mastermind

Conversion Racket Mastermind: छांगुर बाबा की हवेली से निकला विदेशी रहस्य

Conversion Racket Mastermind: छांगुर बाबा का महल या विदेशी किला? खुल गईं पोल, उड़ गई पुलिस की होश!

Conversion Racket Mastermind: आलीशान हवेली में विदेशी ठाट

बलरामपुर में Conversion Racket Mastermind छांगुर बाबा के नाम पर जो कहानी सुनाई जाती थी, वो ‘कुटिया’ की थी — लेकिन पुलिस जब बाबा की हवेली में घुसी तो कुटिया नहीं, किसी विदेशी अमीर का महल निकला। गांव वालों को धर्म बदलवाने का ठेका लिए बाबा के पास स्पेनिश ऑयल से लेकर शक्ति वर्धक दवाओं तक की पूरी दुकान थी।

Conversion Racket Mastermind: CCTV कंट्रोल रूम से चलता था खेल

पुलिस की रिपोर्ट बताती है कि Conversion Racket Mastermind छांगुर बाबा सिर्फ झाड़-फूंक नहीं करता था — हवेली में सीक्रेट CCTV कंट्रोल रूम था, जो सीधे बाबा के बेडरूम से ऑपरेट होता था। कौन आया, कौन गया, कहां क्या हुआ — सब बाबा की आंखों में कैद। यही नहीं, इस कंट्रोल रूम में हाई-टेक मॉनिटरिंग सिस्टम लगा था, जिसे देख पुलिस भी दंग रह गई।

Conversion Racket Mastermind: सोफा सेट से स्पेनिश ऑयल तक

कहने को बाबा गांव का साधारण ‘फकीर’ था, पर अंदर से पूरा विदेशी ‘ठाठ’ वाला निकला। आलीशान सोफा सेट, लग्जरी बेड और ताकत बढ़ाने वाली दवाओं का जखीरा — Conversion Racket Mastermind छांगुर बाबा का महल किसी माफिया के अड्डे से कम नहीं था। पुलिस को विदेशी कंपनियों के प्रोडक्ट्स भी मिले — जो बॉडी बिल्डिंग और पावर बूस्टिंग के लिए ही इस्तेमाल होते हैं।

Conversion Racket Mastermind: धर्मांतरण के पीछे कौन-कौन?

अब बड़ा सवाल — Conversion Racket Mastermind अकेला नहीं! छांगुर बाबा के साथ और कौन-कौन इस खेल में शामिल हैं? कौन फंडिंग कर रहा था? हवेली के रहस्य खुलते ही इलाके में हड़कंप मचा है। गांव के लोग कह रहे हैं — “हमने तो साधु समझा था, यह तो पूरा रैकेट निकला!” पुलिस का कहना है कि बाबा के बैंक अकाउंट से लेकर नेटवर्क तक सबकी परतें धीरे-धीरे खुलेंगी।

Conversion Racket Mastermind: प्रशासन भी चौंक गया

जैसे ही बलरामपुर पुलिस ने छांगुर बाबा की हवेली पर छापा मारा, अधिकारियों के भी पसीने छूट गए। Conversion Racket Mastermind के बेडरूम में विदेशी शराब से लेकर पॉवर कैप्सूल तक, सब कुछ मिला। गांव के भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर ‘धर्मांतरण धंधा’ चलाने वाला ये बाबा अब सलाखों के पीछे है।

Conversion Racket Mastermind: अब होगा बड़ा खुलासा

प्रशासन का कहना है कि छांगुर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। इलाके में यह चर्चा तेज है कि बाबा के महल से और कौन-कौन जुड़ा था? इस Conversion Racket Mastermind के पर्दे के पीछे अभी कई परतें खुलनी बाकी हैं।

 Written by khabarilal.digital Desk

🎤 संवाददाता: राहुल रतन
📍 लोकेशन: बलरामपुर, यूपी

इन खबरों को भी पढ़ें 👇

“Public Banks पर Employees का बम! OPS वापसी और Privatization पर महाबगावत”

#ConversionRacketMastermind #ChhangurBaba #IllegalConversion #बलरामपुरधर्मांतरण #SecretCCTV #UttarPradeshCrime #UPPolice #BreakingNews #KhabrilalDigital

More From Author

Fighter Jet Crash Rajasthan.

Fighter Jet Crash Rajasthan. IAF के Jaguar Fighter Jet Crash में रोहतक के पायलट शहीद. चूरू में हुआ था हादसा. इस साल का दूसरा जगुआर क्रैश

SP Leader अवलेश सिंह ने BJP को ललकारा

SP Leader Attack: बलिया में अवलेश सिंह ने BJP को ललकारा, ठेका-शराब के नाम पर विकास का पोस्टमार्टम!

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP