
Sukh Ratia, Social Media Influencer
Contract Killer Sukh Ratia! विवादित इन्फ्लुएंसर से कॉन्ट्रेक्ट किलिंग तक… सुख रतिया की पूरी ख़ौफनाक कहानी||
Haryana : कहते हैं कि वक्त से पहले या ज़रूरत से ज्यादा नाम पैसा और शोहरत किसी को मिल जाए तो वो उसे पचा नहीं पाता… कुछ ऐसा ही हुआ है हरियाणा से जुड़े famous content creator sukhpreet singh उर्फ सुख रतिया के साथ. जो एक महिला की हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे पहुंच गया है. Instagram पर सुख रतिया के 5.25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जिस लड़के को अभी तक social media users इंस्टाग्राम रील्स और स्टाइलिश लाइफस्टाइल के लिए जानते थे अब वही लड़का बेहद खौफनाक मर्डर को अंजाम देने के केस में मुख्य आरोपी बन गया है.
कैसे रची हत्या की साज़िश?
अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के रतिया के रहने वाले 24 साल के Sukh Ratia ने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की है… उसे जानने वाले बताते हैं कि वो मॉडलिंग की ख्वाहिश अपने दिल में लिए साल 2022 में अपने मामा के लड़के गुरप्रीत के साथ Mumbai चला गया था. वहां उसकी जान-पहचान एक सैलून चलाने वाली महिला से हुई जो यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली थी. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उसी महिला ने Sukh Ratia को 5 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दिलवाई थी. साथ ही ये भी पता चला है कि हत्या की सुपारी किशोर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने दी थी जो अपनी ही पत्नी को मरवाना चाहता था. पुलिस के सामने आए सुख रतिया के कबूलनामे के अनुसार 18 मई की रात सुख और उसके साथी गुरप्रीत ने मास्क लगाकर पहले उस महिला की रेकी की… फिर उसका पीछा किया और फिर सड़क पर ही उसका गला रेतकर हत्या कर दी. लेकिन इन दोनों की किस्मत इतनी खराब निकली कि हत्या की पूरी वारदात वहां लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
फुल प्रूफ प्लानिंग के साथ की वारदात
पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि हत्या से पहले Sukh Ratia ने ऑनलाइन चाकू खरीदा था. हत्या की रात उसने अपने साथ गुरप्रीत के साथ मिलकर पहले महिला की सारी गतिविधियों पर नज़र रखी और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक ये कोई Emotional Crime नहीं है बल्कि पूरी तरह से फुल प्रूफ प्लानिंग के साथ की गई प्रोफेशनल सुपारी किलिंग थी. बताया जा रहा है कि मुंबई में रह रहे हरियाणा को दोनों छोरों को पैसों की सख्त जरूरत थी. और नेम फेम के चक्कर में दोनों ने ये बड़ा कदम उठाया है.
कौन है सुख रतिया?
सुख रतिया हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया का रहने वाला है. उसका परिवार काफी साधारण सा है. पिता कृषि उपकरण बनाने का काम करते हैं. पंजाब की एक लड़की के साथ सुख की शादी हुई थी लेकिन उसे पंजाब से कुछ धमकियां मिल रही थीं तो वो अपने मामा के लड़के के साथ मुंबई चला गया. शुरुआत में सुख रतिया लड़कियों के साथ गंदी गालियां निकालते हुए Insta और Facebook पर वीडियो बनाता था. इस तरह social media पर उसकी videos viral होने लगे और वो सोशल मीडिया स्टार बन गया. Insta पर सुख रतिया के 5.25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फेमस होने के बाद Sukh Ratia कुछ समय चंडीगढ़ भी रहा और अब फिलहाल तीन साल से मुंबई में रह रहा था.
कैसे पकड़े गए दोनों आरोपी?
Noida STF को मिले इनपुट के मुताबिक मुंबई में खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद ये दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे. Mumbai Police की FIR के बाद UP STF से सहयोग मांगा गया था. सूचना के आधार पर joint operation चलाया गया और दोनों आरोपियों को सूरजपुर क्षेत्र से दबोच कर नवी मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है. सुपारी लेकर महिला की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों पर BNS की धारा 103(1), 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल नवी मुंबई पुलिस पूरे केस में ये जांच कर रही है कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल था? क्या Sukh Ratia पहले से किसी आपराधिक गिरोह से जुड़ा था? साथ ही social media की ग्लैमरस दुनिया के पीछे और कितने राज छुपे हैं? इन तमाम बिंदुओं पर अब मुंबई पुलिस गहनता से जांच कर रही है.