 
                  Congress MLA Ajit Sharma On BJP. ‘भाजपा वाले अपने दिमाग का इलाज करवाएं’. कांग्रेस विधायक ने कहा- ‘उस वक्त आपातकाल देश की जरूरत थी’.
संवाददाता – कुणाल, भागलपुर
Bhagalpur : बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले बयानबाजियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में अब बिहार के भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा का नाम भी जुड़ गया है जो भाजपा पर भड़कते नज़र आए हैं. विधायक ने भारतीय जनता पार्टी की ओर Emergency की 50वीं वर्षगांठ को Constitution Murder Day के रूप में मनाने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. दरअसल बीजेपी हर साल 25 जून को Black Day के रूप में मनाती है लेकिन इस बार इसे Constitution Murder Day नाम देकर देश भर में ज़बरदस्त तरीके से इसका प्रचार कर रही है. अब इसी मुद्दे को लेकर अजीत शर्मा ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है और कहा है कि भाजपा का ये कदम जनता को गुमराह करने की कोशिश है और कुछ नहीं.
BJP पर भड़के अजीत शर्मा

कांग्रेस विधायक ने कहा, “जिन्होंने इस तरह का निर्णय लिया, उन्हें पहले अपनी मानसिक स्थिति का इलाज करवाना चाहिए… उन्हें समझना चाहिए कि Emergency उस समय देश की जरूरत थी. भाजपा वाले Indira Gandhi और Congress का विरोध करते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि Bihar elections में उनकी सरकार नहीं बनेगी”. अजीत शर्मा ने कहा कि भाजपा वाले महंगाई, बेरोज़गारी, महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर बात नहीं करती. बल्कि हमेशा अहम मुद्दों से जनता का ध्यान भटका कर 50 साल पुराने इमरजेंसी के मुद्दों को उछालती है. शर्मा ने Indira Gandhi के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि “उन्होंने Pakistan पर हमला कर उसे दो हिस्सों में बांट दिया, जिससे Bangladesh बना. लेकिन आज PM Modi जब Pakistan पर हमला करते हैं, तो Trump के कहने पर डरकर चुप हो जाते हैं”. उन्होंने दावा किया कि Congress ने भारत की स्वतंत्रता से लेकर संविधान को बचाने तक हर जरूरी काम किया है जिसे जनता जानती है और आने वाले बिहार चुनाव में भाजपा को इसका जवाब देगी.
बीजेपी का ‘इमरजेंसी आयोजन’

दरअसल Emergency की 50वीं वर्षगांठ पर भाजपा ने पूरे देश में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए हैं जिसमें Constitution Murder Day के तहत Congress की आलोचना की जा रही है. अजीत शर्मा ने इसे BJP Propaganda करार दिया है और कहा है कि Emergency को संविधान विनाश बताना पूरी तरह गलत है.

 
         
         
        