 
                  पटना में PM मोदी को गाली मामले में BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, लाठी-डंडे चले, पथराव… आरोपी रिजवी गिरफ्तार, गृह मंत्री शाह ने की निंदा
Patna : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार 29 अगस्त को BJP और Congress कार्यकर्ताओं में दंगल शुरू हो गया… जिसके हाथ जो आया, उसने वही उठा कर मार दिया. दरअसल कांग्रेस नेता Rahul Gandhi की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में PM Narendra Modi को दी गई गालियों के विरोध में BJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान BJP और Congress कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसमें लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चले और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई… पुलिस ने भारी बल तैनात कर स्थिति संभाली, लेकिन सड़क जाम हो गई. इस घटना ने राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है तो वहीं दरभंगा पुलिस ने आरोपी युवक मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है.
सदाकत आश्रम पर BJP का मार्च

BJP कार्यकर्ताओं ने कुर्जी हॉस्पिटल से सदाकत आश्रम तक मार्च निकाला, जिसमें मंत्री संजय सरावगी और नीतिन नवीन जैसे नेता शामिल थे… मार्च के दौरान BJP ने Rahul Gandhi और Tejaswi Yadav के खिलाफ नारेबाजी की. सदाकत आश्रम पहुंचते ही BJP कार्यकर्ता कार्यालय में घुस गए, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे चलाए, पथराव किया और कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. कांग्रेस कार्यकर्ता गेट पर धरना दे रहे थे जिससे सड़क जाम हो गई. BJP नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BJP वर्कर्स पर हमला किया, जबकि Congress ने कहा कि BJP के गुंडों ने कार्यालय पर धावा बोला है. इस दंगल में कई कार्यकर्ता घायल हुए है जिन्हें कुर्जी अस्पताल ले जाया गया… पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ा और स्थिति नियंत्रित की.
PM मोदी को गाली का मामला

विवाद की असली जड़ Rahul Gandhi और Tejaswi Yadav की ओर से एक मंच पर PM Modi और उनकी मां के खिलाफ अपशब्द कहे जाना बताई जा रही है… दरभंगा में उस मंच का आयोजक यूथ कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद आलम और उसके कार्यकर्ताओं का था. वीडियो में एक व्यक्ति माइक पर गाली देता सुनाई दे रहा है, हालांकि नौशाद ने दावा किया कि वे मौके पर नहीं थे और ये किसी बाहरी व्यक्ति की करतूत है. उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और कहा कि यह साजिश है.
बीजेपी ने राहुल को बताया जिम्मेदार

BJP ने इसे कांग्रेस की साजिश बताते हुए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है… पटना के गांधी मैदान थाने में BJP प्रवक्ता दानिश इकबाल और सदस्य कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन FIR में राहुल या तेजस्वी का नाम नहीं लिया गया. BJP ने इसे “नीचता की हद” बताया और माफी की मांग की है.
गाली देने वाला आरोपी की गिरफ्तारी
दरभंगा पुलिस ने गुरुवार देर रात आरोपी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया… सिमरी थाने में कांड संख्या 243/25 दर्ज की गई है… वीडियो वायरल होने के बाद BJP प्रतिनिधिमंडल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. डिप्टी CM विजय सिन्हा ने कहा कि गालीबाजों पर कार्रवाई होगी और राहुल-तेजस्वी को माफी मांगनी चाहिए.
शाह और नीतीश ने की निंदा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “राहुल गांधी की यात्रा में PM मोदी की माताजी के लिए अपशब्द बोलकर कांग्रेस ने सबसे घृणित काम किया… राहुल ने ऐसी राजनीति शुरू की है जो सार्वजनिक जीवन को ऊंचाई नहीं देगी. जबसे मोदी PM बने हैं तब से ही सोनिया-राहुल, मणिशंकर अय्यर ने गालियां दी हैं”. बिहार के CM नीतीश कुमार ने X पर लिखा, “ये घटना अत्यंत अशोभनीय है… मैं इसकी निंदा करता हूं”. BJP ने इसे “लोकतंत्र का अपमान” बताया, जबकि कांग्रेस ने BJP पर साजिश का आरोप लगाया.
राहुल का जवाब, हम लड़ते रहेंगे

PM Modi को गाली देने और शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक नहीं सकते. मारो और तोड़ो… जितना मारना-तोड़ना है. हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे’. अब कोई कांग्रेस नेता से पूछे कि देश के प्रधानमंत्री को लगातार चोर कह कर या उनकी माता जी को गालियां देकर वो कौन से संविधान की रक्षा कर रहे हैं.? इसे कहते हैं चोरी और ऊपर से सीना जोरी. आपकी इस खबर के बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.???

 
         
         
        