 
                  Punjabi Comedy के सरताज डॉ. जसविंदर भल्ला का निधन. 20 अगस्त हुआ था Brain Stroke… शुक्रवार सुबह ली अंतिम सांस. कल मोहाली में होगा अंतिम संस्कार
Mohali : पंजाब के मशहूर Comedian और Actor डॉ. जसविंदर भल्ला का शुक्रवार 22 अगस्त को 65 साल की उम्र में निधन हो गया… परिजनों का कहना है कि 20 अगस्त की रात को उन्हें Brain Stroke हुआ था जिसके बाद उन्हें मोहाली के Fortis Hospital में भर्ती कराया गया. गुरुवार रात से उनकी हालत गंभीर थी और शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पंजाबी कलाकार के अंतिम संस्कार 23 अगस्त दोपहर 12 बजे Mohali के बलौंगी श्मशान घाट में किया जाएगा जहां परिवार, दोस्तों और Punjabi Film Industry जाने माने कलाकारों के इकट्ठा होने की संभावना है.
अंतिम वक्त परिवार था साथ

Jaswinder Bhalla का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ था… उनकी बेटी अर्शप्रीत कौर 10 दिन पहले Europe गई थीं लेकिन पिता के निधन की खबर सुनते ही तुरंत मोहाली लौट रही हैं. जिस वक्त Punjabi Actor की तबीयत बिगड़ी उस वक्त उनका बेटा, एक्टर पुखराज भल्ला और उनकी पत्नी परमदीप भल्ली उनके साथ मौजूद थे.
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में योगदान

जसविंदर भल्ला ने 1988 में Chhankata 88 कॉमेडी सीरीज से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमें उनका किरदार ‘चाचा छतरा’ बेहद लोकप्रिय हुआ था. इसके बाद उन्होंने ‘दुल्ला भट्टी’ से Punjabi Cinema में कदम रखा और Carry On Jatta, Jatt & Juliet, Mel Karade Rabba और Mahaul Theek Hai जैसी फिल्मों में अपने कॉमिक अंदाज़ और दमदार डॉयलॉग डिलीवरी से देश विदेश में करोड़ों दर्शकों का दिल जीता… उनके किरदार Advocate Dhillon और Inspector Tiwana को देख दर्शक लोटपोट होने को मजबूर हो जाते थे.
PAU में रह चुके हैं प्रोफेसर
Punjabi Cinema में अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ भल्ला Punjab Agricultural University (PAU) में Professor और Head of the Department of Extension Education के रूप में कार्यरत रहे. उन्होंने B.Sc. (Agriculture), M.Sc. (Extension Education) और Ph.D. (Agri. Extension) की डिग्री हासिल की थी. 1989 में PAU में शामिल होने से पहले उन्होंने पंजाब कृषि विभाग में 5 साल तक काम किया. वे PAU के Brand Ambassador भी रहे और किसानों तक विश्वविद्यालय की तकनीकों को पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
सीएम मान ने दी श्रद्धांजलि

Punjab CM Bhagwant Mann ने कहा, “जसविंदर भल्ला का अचानक चले जाना दुखद है… छणकाटा-88 की छनकार हमेशा याद रहेगी”.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष Amrinder Singh Raja Warring ने उन्हें Proud Punjabi Voice करार देते हुए उनके योगदान को याद किया.
Rajya Sabha MP Swati Maliwal ने भल्ला को एक True Icon बताया जिन्होंने हास्य के माध्यम से सामाजिक संदेश दिए.
Chhankata में उनके दोस्त और सह-कलाकार Bal Mukund Sharma ने कहा, “40 साल का साथ था हमारा… यह कमी कभी पूरी नहीं होगी”.
Comedian Pammi ने बताया कि भल्ला Heart Disease और Diabetes से पीड़ित थे जिसके कारण उन्होंने हाल के दिनों में फिल्मों से दूरी बनाई थी.
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

डॉ. जसविंदर भल्ला के अचानक चले जाने से Punjabi Film Industry और प्रशंसकों में शोक की लहर है… Social Media पर उनके चाहने वाले और सहयोगी लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं. Punjab Congress ने अपने आधिकारिक X Account पर लिखा, “जसविंदर भल्ला का निधन Punjabi Film Industry के लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी कला हमेशा जीवित रहेगी”. जसविंदर भल्ला ने अपने Humor, Simplicity और Social Commentary के माध्यम से लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी. उनका जाना Punjabi Entertainment के लिए एक बड़ा नुकसान है.

 
         
         
        