Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Colonel Sophia Qureshi

Colonel Sophia Qureshi (Left) Author - Sukriti Sharma (Right)

Colonel Sophia Qureshi… मैं कर्नल सोफिया कुरैशी बोल रही हूं…

धर्म के नाम पर भारत के टुकड़े करने का ख्वाब देखने वालों… ज़रा Colonel Sophia Qureshi की बात सुन लो.

New Delhi – मंगलवार की देर रात Indian Army ने पाकिस्तान को घर में घुस कर मारा और उसे भनक तक नहीं लगी. खास बात ये रही कि देश की सेना ने सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को उड़ाया और ये ऑपरेशन 100 परसेंट सफल रहा जिसकी सराहना दुनियाभर में हो रही है. आपरेशन के बाद आर्मी ने प्रेस ब्रीफिंग की और एक मुस्लिम महिला आर्मी अफसर से Operation Sindoor की कामयाबी का ऐलान करवाते हुए दुनियाभर को बहुत बड़ा संदेश दिया…  ये संदेश एक जोरदार तमाचा है उन आतंकी ताकतों के मुंह पर, जिन्होंने धर्म को आगे रखकर निर्दोष लोगों को निशाना बनाया और देश की हिंदू-मुस्लिम एकता को भंग करने की ना’पाक’ साजिश रची. आज PM Modi और Indian Army ने सोफिया कुरैशी के ज़रिए दुनिया को ये बताया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का हिंदू और मुसलमान एक है. धर्म के नाम पर कोई हमारे देश को तोड़ नहीं सकता.

देश में नफरती ज़हर घोलने वालों को कड़ा संदेश

सीमा पार से आए आतंकियों की कोशिश ही यही थी, कि मोदी सरकार पर लगने वाले हिंदुत्व को बढ़ावा देने के आरोपों को और भुनाया जाए और धर्म को आगे रखकर हमला किया जाए. सिर्फ हिंदुओं को निशाना बनाया जाए और मुसलमानों को पूरी तरह से बख्शा जाए. इससे समाज में ये संदेश जाए कि आतंकवादी मुसलमानों के हितैषी हैं. इससे हिंदु भड़केंगे और देश में रहने वाले मुसलमानों से बैर और बढ़ेगा. कुछ वक्त से ऐसा हो भी रहा था. लेकिन मोदी सरकार और देश की आर्मी ने सोफिया कुरैशी को आगे रख उनके सभी नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. यकीनन भारत के इस कदम से सीमा पार बैठे उन तमाम आतंक के आकाओं की भी अक्ल ठिकाने आ जानी चाहिए, साथ ही हमारे देश में बैठे उन जयचंदों को भी, जो मोदी सरकार पर हिंदुत्व को बढ़ावा देने और मुसलमानों को निशाने बनाने का आरोप लगाते हैं. ये करारा तमाचा है उन सेक्यूलर लोगों के गाल पर जो राजनीतिक रोटियां सेकने का कोई मौका नहीं छोड़ते. ये सीख है उन पिछलग्गू और भेड़चाल में चलने वाले आम लोगों के लिए भी जो बिना सोचे समझे नतीजे पर पहुंचते हैं. कुछ भी लिखते हैं बोलते हैं और कम्युनल हार्मनी खराब करते हैं.

कौन हैं Colonel Sophia Qureshi?

आज पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाकर देश और दुनिया में रातोंरात मशहूर हो जाने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं. सोफिया का जन्म 1981 में हुआ था और उन्होने बायोकेमिस्ट्री में Post Graduation किया है. Media reports की मानें तो उनके दादा और पिता दोनों Indian Army में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सोफिया की शादी Mechanized Infantry के सेना अधिकारी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से हुई है. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम समीर कुरैशी है.

स्टोरी ✍ सुकृति शर्मा