 
                  हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कफ सिरप की जांच तेज की… मंत्री आरती राव बोलीं- गड़बड़ी मिली तो बैन, अभी सेफ. MP में 17 बच्चों की मौत, पंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ‘ पर लगाई रोक
Chandigarh : मध्य प्रदेश में Coldrif Cough Syrup से 17 बच्चों की मौत के बाद बाकि राज्यों में भी हड़कंप मच गया है. Punjab में सिरप पर बैन लगाए जाने के बाद अब Haryana स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है और Cough Syrups की जांच तेज कर दी है. Tamil Nadu में बनी कोल्ड्रिफ कफ सिरप में 48% जहर की बात सामने आई है.
हरियाणा में सैंपल कलेक्शन शुरू

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री Aarti Rao ने 7 अक्टूबर को पंचकूला में कहा कि “विभाग ने सभी जिलों में सैंपल कलेक्शन शुरू कर दिया है… अभी तक कोई गड़बड़ी नहीं मिली है लेकिन डायथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) या एथिलीन ग्लाइकॉल (EG) जैसी मिलावट मिलने पर तुरंत बैन लगेगा. जिस ब्रांड या साल्ट पर संदेह है, वो हरियाणा सरकार खरीद नहीं रही. हम सोर्स ट्रैक करेंगे और मिलावटी सिरप की खरीद बंद करेंगे”.
MP में 17 मौतों के बाद दवा बैन

दरअसल हाल ही में MP के छिंदवाड़ा में 17 बच्चे कफ सिरप से मौत के शिकार हुए हैं… जांच में तमिलनाडु के कांचीपुरम की श्रीसन फार्मा के Coldrif Cough Syrup (बैच SR-13) में 48.6% w/v डायथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) मिला, जो किडनी फेलियर का कारण बना. जिसके तुरंत बाद MP CM Mohan Yadav ने सिरप और कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया.
पंजाब सरकार ने किया बैन

Punjab Government ने 5 अक्टूबर को कोल्ड्रिफ पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है… मान सरकार ने खुदरा विक्रेता, वितरक, डॉक्टर, अस्पतालों को बिक्री/उपयोग तुरंत बंद करने का आदेश दिया है. Coldrif का स्टॉक मिलने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन को सूचना देने के भी आदेश जारी किए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कदम
MP में 17 बच्चों की मौत के बाद केंद्र सरकार भी हरकत में आई और हिमाचल, उत्तराखंड, गुजरात, तमिलनाडु, MP, महाराष्ट्र जैसे 6 राज्यों में 19 दवा इकाइयों का रिस्क-बेस्ड इंस्पेक्शन शुरू किया… NIV पुणे और AIIMS नागपुर दवाओं की जांच कर रहे हैं. Tamil Nadu ने 3 अक्टूबर को दवा का प्रोडक्शन बंद किया और 4 अक्टूबर को कंपनी को शो-कॉज नोटिस जारी किया. Punjab के अलावा Kerala और Telangna ने भी इस दवा पर बैन लगा दिया है.

 
         
         
        