 
                                                      
                                                Cold Drink Godown Theft in Sambhal
Cold Drink Godown Theft in Sambhal : पीछे से तोड़ा जंगला
संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती दी है। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित कोल्ड्रिंग गोदाम का पीछे से जंगला तोड़कर चोर अंदर घुस आए। इस वारदात (Cold Drink Godown Theft in Sambhal) ने साफ कर दिया कि अब चोरों को न तो दिन का डर है और न ही रात का। उन्हें बस चाहिए मौका और गल्ले की चाभी।
गल्ले से 80 हजार, दानपात्र से 15 हजार गायब
गोदाम के अंदर घुसे चोरों ने सीधा निशाना गल्ले और दानपात्र पर साधा। गल्ले से 80 हजार रुपये और दानपात्र से 15 हजार रुपये चुरा लिए। इस वारदात (Cold Drink Godown Theft in Sambhal) ने लोगों को हैरान कर दिया कि भला चोर भी अब ‘दानपात्र’ पर हाथ साफ करने लगे हैं। दानपात्र, जो श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक होता है, वह भी अब लुटेरों की हवस से बच नहीं पा रहा।
CCTV कैमरे में कैद वारदात
गोदाम के मालिक की किस्मत इतनी भी खराब नहीं थी। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। चोरों का हावभाव, अंदर घुसने का तरीका और नकदी लूटने का अंदाज सब कुछ कैमरे में दर्ज हो गया। अब पुलिस के पास चोरों को पकड़ने का बहाना नहीं है। Cold Drink Godown Theft का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन चुका है।
Cold Drink Godown Theft in Sambhal : पुरानी चोरी की यादें ताज़ा
दिलचस्प बात यह है कि यही गोदाम पहले भी चोरी का शिकार हो चुका है। कुछ महीने पहले भी इसी जगह से चोरी की घटना हुई थी। यानी यह गोदाम चोरों के लिए मानो “फेवरेट स्पॉट” बन चुका है। Cold Drink Godown Theft की यह दूसरी घटना पुलिस की लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
पीड़ित ने दी शिकायती पत्र
घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने थाने पहुँचकर शिकायती पत्र सौंपा। लेकिन सवाल यह है कि शिकायत दर्ज करना ही क्या समाधान है? जब चोरी बार-बार एक ही जगह हो रही हो तो जिम्मेदारी किसकी बनती है? इस Cold Drink Godown Theft ने व्यापारी समाज में गुस्से की लहर फैला दी है।
Cold Drink Godown Theft in Sambhal : पुलिस की नींद कब खुलेगी?
चोरी CCTV में कैद हो चुकी है। पुरानी घटनाएं रिकॉर्ड पर हैं। पीड़ित बार-बार शिकायत कर चुका है। फिर भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। आखिर पुलिस की नींद कब खुलेगी? Cold Drink Godown Theft का यह मामला कानून व्यवस्था पर करारा तमाचा है।
अब जनता पूछ रही है – क्या गोदाम मालिक हर बार चोरी झेलेगा? क्या दानपात्र अब सुरक्षित नहीं रहेगा? क्या पुलिस सिर्फ़ शिकायती पत्र पढ़कर फाइलें बढ़ाएगी या कार्रवाई भी करेगी? इस Cold Drink Godown Theft ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
Cold Drink Godown Theft in Sambhal से हिल गया व्यापारिक जगत
यह चोरी सिर्फ़ पैसे की नहीं है, यह भरोसे की चोरी है। गल्ला और दानपात्र दोनों ही लोगों की मेहनत और आस्था का प्रतीक हैं। जब इन्हीं पर डाका डाला जा रहा है, तो समझ लीजिए हालात कितने गंभीर हैं। Cold Drink Godown Theft अब सिर्फ़ एक घटना नहीं, बल्कि सिस्टम पर सवाल है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#ColdDrinkGodownTheftInSambhal #SambhalNews #CrimeInSambhal #BahjoiKotwali #CCTVCrime #GodownChori #UPCrimeNews


 
         
         
         
        