 
                                                      
                                                : CNG Car Fire Firozabad: आग से झुलसी ब्रेज़ा-
CNG Car Fire Firozabad: टक्कर मारी, कार छोड़ी, आग लगाई.. और ड्राइवर ने भागने की नैतिक जिम्मेदारी निभाई!
CNG Car Fire Firozabad update
फिरोजाबाद की धरती पर अपराधों का नया फॉर्मेट जन्म ले चुका है – टक्कर मारो, आग लगाओ और भाग लो। ताज़ा मामला नारखी थाना क्षेत्र के बछगांव रोड का है, जहां एक ब्रेजा कार वाले साहब ने बलेनो को ज़ोरदार टक्कर मारी और फिर ऐसे भागे जैसे वो Fast & Furious के रीजनल कास्ट से हों।
टक्कर इतनी करारी थी कि ब्रेज़ा से CNG रिसाव शुरू हो गया और कुछ ही मिनटों में गाड़ी धूं-धूं करके जल उठी। पर गाड़ी के साथ ड्राइवर न जला – क्योंकि बंदा बहादुरी से जान बचाकर कूद गया, और पीछे छोड़ गया एक ‘लाइव सबक’!
टक्कर के बाद किस्मत से बचा ड्राइवर, बलेनो वाला अब तक सवाल पूछ रहा है – “मुझे क्यों?”
एटा से आगरा जा रहे बलेनो चालक अभिषेक ने बताया कि सड़क तो सीधी थी, लेकिन पीछे से आई ब्रेज़ा ने उन्हें ऐसी टक्कर मारी जैसे जलेबी में सीटी फंसी हो। हादसे के बाद ब्रेज़ा चालक बछगांव रोड की तरफ भाग निकला, पर उसके जाते ही गाड़ी से CNG का रिसाव होने लगा। देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई और वहां खड़ी जनता ने “देखो-देखो, कार जल रही है” का रियलिटी शो शुरू कर दिया।
फायर ब्रिगेड आई, आग बुझाई… पर ड्राइवर की गैर-मौजूदगी ने सबको हिलाया!
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन तब तक गाड़ी राख हो चुकी थी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार गिरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन ड्राइवर की जगह केवल उसकी राख और रिसाव मिला।
अब पुलिस तहरीर का इंतज़ार कर रही है और जनता पूछ रही है – “ड्राइवर कौन था और उसने गाड़ी में CNG भरी थी या ज्वलनशील ईगो?”
जब गाड़ी बनी चलती CNG बम: CNG Car Fire Firozabad का वीडियो अब इंस्टाग्राम रील्स में
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर कैप्शन चल रहा है – “देखो कैसे ब्रेज़ा बनी धू-धू करती चिता”। हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था और CNG फिटिंग पर सवाल उठने लगे हैं, लेकिन असली सवाल है – ऐसी लापरवाह ड्राइविंग पर कौन कसेगा नकेल?
आग लगने से पहले सड़क पर उड़ रही थी – फिर उड़ गया होश: बाल-बाल बची जान
CNG Car Fire Firozabad में हादसा नहीं, एक चलता-फिरता सबक था – किस तरह एक लापरवाह चालक, एक बलेनो को ठोकता है, फिर अपनी ब्रेज़ा से धुआं छोड़ता हुआ खुद कूदकर फरार हो जाता है। नारखी क्षेत्र की इस घटना ने सड़क सुरक्षा और CNG गाड़ियों की फिटिंग पर ऐसे सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनके जवाब अब सिर्फ राख़ में नहीं, प्रशासन के रिकॉर्ड में भी दर्ज होने चाहिए। एक झटके में कार बलेनो को धक्का मारती है, अगला झटका आग का होता है – और फिर सिर्फ फायर ब्रिगेड की गाड़ी और सोशल मीडिया के मोबाइल।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: मुकेश कुमार बघेल
📍 लोकेशन: फिरोजाबाद, यूपी
#CNGCarFireFirozabad #BrezzaAccident #HitAndRun #FirozabadFire #FirozabadPolice #CarFireNews #खबरीलालडिजिटल #CNGExplosion #UPNews #AccidentWithHumour

 
         
         
         
        