 
                                                      
                                                CMO Kanpur Controversy: कुर्सी का महासंग्राम!
CMO Kanpur Controversy में डॉ. हरिदत्त नेमी Suspension रद्द करवाकर कुर्सी पर लौटे हैं। डीएम साहब का हुक्मनामे का जोर फिलहाल फेल। सरकार चाहे तो नया दांव खेल सकती है — लेकिन नेमी भी कोर्ट का खेल जानते हैं!
CMO Kanpur Controversy: डीएम के हुक्मनामे पर नेमी का पलटवार
कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह समझ बैठे थे कि Suspension के एक कागज से नेमी साहब घर बैठ जाएंगे! पर जनाब, CMO Kanpur Controversy में डॉ. हरिदत्त नेमी ने साबित कर दिया कि कुर्सी से कोई यूं ही उठ नहीं जाता। हाईकोर्ट से राहत पाकर नेमी फिर कुर्सी पर लौटे तो प्रशासन के पसीने छूट गए।
Suspension रद्द, कुर्सी फिर से नेमी के नाम
18 जून को डीएम साहब ने Office Inspection में 34 अफसरों की गैरहाजिरी पकड़कर नेमी को सस्पेंड किया। मामला गरमा गया। नेमी सीधे हाईकोर्ट पहुंचे — बोले बिना जांच निलंबन नहीं चलेगा। कोर्ट ने स्टे दे दिया। सरकार की भी आंखें खुलीं — आनन-फानन में Suspension रद्द, डॉ. उदयनाथ का तबादला भी खत्म! अब नेमी साहब फिर से कानपुर के CMO — वो भी पूरे जलवे से।
CMO Kanpur Controversy: पुलिस भी हटा न सकी नेमी का ‘दम’
नेमी ने कुर्सी संभाली, तो पुलिस भेजकर Office से बाहर कराने का भी ड्रामा हुआ। लेकिन कहां! नेमी ने फिर कोर्ट में अवमानना याचिका ठोक दी। सरकार बैकफुट पर आई और Suspension का ड्राफ्ट फाड़कर फाइल बंद कर दी। CMO Kanpur Controversy में ये सस्पेंस बना है कि अब डीएम साहब अगला पत्ता क्या फेंकेंगे?
नेमी Vs D.M. — कुर्सी संग्राम में कौन जीतेगा?
अब सवाल — DM साहब जो कुर्सी से 34 अफसर उड़ाते-उड़ाते नेमी साहब को उड़ाना चाहते थे, वो क्या करेंगे? नेमी ने साफ कहा — कुर्सी मेरी थी, मेरी रहेगी। हाईकोर्ट की मुहर और सरकार की मंजूरी, अब डीएम साहब के पास नया पैंतरा क्या होगा?
CMO Kanpur Controversy: सरकार क्या अगला गेम खेलेगी?
नेमी ने तो अदालत से अदालत तक सिस्टम को आइना दिखा दिया। अब सरकार चाहे तो विभागीय जांच बैठा सकती है — ताकि पुराने केस फिर से खंगाल कर कुर्सी पर हलचल हो। लेकिन फिलहाल नेमी के पास स्टे ऑर्डर की ढाल है और डीएम के पास सिर्फ फाइलों का ढेर। देखना है, कौन किसका गेम बिगाड़ता है!
CMO Kanpur Controversy: अफसरशाही बनाम अदालती आदेश
कानपुर CMO Kanpur Controversy ने ये बता दिया कि सरकारी कुर्सी पर बैठना उतना आसान नहीं — जितना जनता समझती है। कभी डीएम के छापे से कुर्सी हिलती है, कभी हाईकोर्ट की मुहर से वापस आ जाती है। नेमी Vs डीएम की ये लड़ाई अब सिस्टम की नाक का सवाल बन चुकी है।
Written by khabarilal.digital Desk
#CMOKanpurControversy #DrHariduttNemi #KanpurDM #SuspensionCancelled #HighCourtStay #UPHealthDeptDrama #खबरीलालडिजिटल

 
         
         
         
        