 
                                                      
                                                CM Yogi's post on X related to Balrampur public meeting
CM Yogi का संदेश : ‘गजवा-ए-हिंद’ हिन्दुस्तान की धरती पर नहीं होगा, ‘I Love Muhammad’ के नाम पर अराजकता बर्दाश्त नहीं
CM Yogi Adityanath Update
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बलरामपुर (Balrampur) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाज में अराजकता और उपद्रव फैलाने वालों को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग त्योहारों से पहले अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं, उन्हें ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी इसे याद रखेंगी.

CM Yogi: कुछ लोग देश के खिलाफ साज़िश रचते हैं
सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “लातों के भूत बातों से नहीं मानते” और जो लोग गजवा-ए-हिंद का सपना देखते हैं, उनका अंत छांगुर बाबा जैसा होगा.उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत में रहते हुए भी देश के विकास और शांति के खिलाफ साजिश रचते हैं. ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए योगी ने कहा कि विकास में बाधा डालने वालों के लिए विकास ही विनाश का कारण बनेगा. उन्होंने सपा और कांग्रेस की पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वह समय नहीं रहा जब अराजकता को बढ़ावा दिया जाता था. अब उपद्रव करने वालों को “सीधे नरक का रास्ता” दिखाया जाएगा.

‘I Love Muhammad’ पर स्पष्ट संदेश
सीएम ने कुछ लोगों द्वारा बच्चों के हाथों में ‘I Love Muhammad’ जैसे पोस्टर और तख्तियां थमाने की घटनाओं पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने इसे कायरता करार देते हुए कहा कि ये न केवल बच्चों का भविष्य बर्बाद करने की साजिश है, बल्कि समाज में अशांति फैलाने का भी प्रयास है. योगी ने जोर देकर कहा कि आस्था का प्रदर्शन चौराहों पर नहीं, बल्कि निजी स्तर पर होना चाहिए.

समाज को सतर्क रहने की सलाह
CM Yogi ने समाज को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि कुछ लोग शांति और विकास को बर्दाश्त नहीं कर सकते. ऐसे लोगों को कठोरता से जवाब देना जरूरी है. सीएम ने अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएं गरीबों, नौजवानों, किसानों, बेटियों और व्यापारियों के साथ हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वह अराजक तत्वों के खिलाफ एकजुट रहें और देश के विकास में सहयोग करें.
उपद्रवियों को चेतावनी, समाज को शांति का संदेश
सीएम योगी का ये बयान न केवल उपद्रवियों के लिए एक चेतावनी है, बल्कि समाज को एकता और शांति बनाए रखने का भी संदेश देता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में अब अराजकता और हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और विकास ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/KWDSf