CM Yogi Visit to Sambhal

“संभल में सीएम योगी का मिशन बहजोई: शिलान्यासों की बारिश या चुनावी चाल?”Sambhal News

CM Yogi Visit to Sambhal – बहजोई में बजने जा रही है शिलान्यासों की घंटी

संभल वालों, घड़ी सेट कर लीजिए, क्योंकि 7 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ खुद बहजोई आ रहे हैं।
जगह तय – आनंदपुर गांव। कार्यक्रम फिक्स – जिला मुख्यालय का शिलान्यास, और साथ में तीस से अधिक सरकारी ‘गुड़गुड़ियों’ का लोकार्पण।
“CM Yogi Visit to Sambhal” अब केवल सरकारी दौरा नहीं, जिले में विकास के लड्डू बंटने जैसा माहौल है – बस दिक्कत ये कि मिठाई अभी तस्वीर में है।

CM Yogi Visit to Sambhal – पहली बार किसी ने संभल को ‘मुख्यालय’ समझा!

संभल को अब तक सिर्फ एक ‘घटना स्थल’ की तरह देखा जाता था, लेकिन इस बार कहानी बदली है।
बहजोई में बनेगा जिला मुख्यालय – ऐसा सपना जो कई बार नेताओं ने भाषण में दिखाया, लेकिन हकीकत अब योगी जी ला रहे हैं।
“Sambhal District Headquarters Inauguration” के साथ ही कुछ अफसरों की नींद उड़ गई है – अब बहजोई सिर्फ चौराहा नहीं, सरकारी फाइलों का कुरुक्षेत्र बनने जा रहा है।

30+ Development Projects in Sambhal – शिलान्यास से भरेगा दिल, पर कब बनेगा असली बिल?

योगी जी तीस से ज़्यादा विकास परियोजनाओं की नींव रखने आ रहे हैं।

दो नए थानों का शिलान्यास

स्कूल, सड़क, अस्पताल, स्टेडियम, और न जाने क्या-क्या

बहजोई में बनेगा हेलीपैड, ताकि “सीएम उतरें, जनता चकाचौंध हो”

“30+ Development Projects “ सुनने में अच्छे हैं, लेकिन सवाल वही –

“क्या शिलान्यास ही विकास है या ये ईंटों की पॉलिटिक्स है?”

CM Yogi Visit to Sambhal – अफसरों की टोपी टाइट, पसीना गला तक

मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने खुद ज़िम्मा उठाया है –
“सीएम आ रहे हैं, शो कमज़ोर नहीं होना चाहिए।”
CM Yogi Sambhal Tour Updates के तहत बहजोई में हर पगडंडी तक लीप दी जा रही है।
हेलीपैड, पंडाल, पंखा, पानी, पोस्टर, प्रेस – सब तैयार हो रहे हैं।
गांव की गलियों में सफेदी, अफसरों के गलों में घबराहट और नेताओं की मुस्कानें चौड़ी हो गई हैं।

Public Expectations from CM Yogi Visit – शिलान्यास देख चुकी जनता अब तकरार में है

जनता के मन में सवालों की भीड़ है:

क्या इस बार सच में जिला मुख्यालय बनेगा?

थाने की नींव का मतलब कब होगा थाना चालू?

और जिन परियोजनाओं का एलान है, उनका काम कौन करेगा – JCB या JNU?

सीएम के दौरा से जनता की उम्मीदें बढ़ी हुई हैं, लेकिन भरोसा अब जमीनी काम पर है, भाषणों पर नहीं।

संभल में योगी जी का आगमन कोई मामूली दौरा नहीं, एक राजनीतिक रिहर्सल भी है।

“एक हाथ में शिलान्यास, दूसरे में चुनावी संदेश।”
सीएम योगी के संभल दौरे (CM Yogi Visit to Sambhal) से उम्मीदें जगी हैं, लेकिन पुराने वादों का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं।
फिलहाल अफसर लोटा लेकर पीछे भाग रहे हैं, मंच की सिलाई हो रही है, और नेता लोग सेल्फी मोड में हैं।

बाकी जनता देख रही है –
“योगी जी शिलान्यास करते हैं या सिर्फ शाब्दिक विकास?”

 Written by khabarilal.digital Desk

🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी

More From Author

Ghazipur News: गाजीपुर में बाढ़, अलर्ट पर प्रशासन !

Ghazipur News: गाजीपुर में बाढ़, अलर्ट पर प्रशासन !

Kawad Yatra incident

“High Tension Wire Accident in Shahjahanpur: कावड़िए निकले थे भोले के लिए… लेकिन तार ने खींच ली जान”

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP