 
                  UP में हुई अराजक घटनाओं पर CM Yogi के सख्त निर्देश
CM Yogi News Update
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हाल ही में कानपुर, वाराणसी और मुरादाबाद समेत कई जिलों में हुई अराजक घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में सीएम ने स्पष्ट कहा कि उपद्रवियों पर निर्णायक कार्रवाई की जाएगी ताकि वे दोबारा अशांति फैलाने की हिम्मत न कर सकें।
CM Yogi के सख्त कार्रवाई के आदेश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वीडियो फुटेज और सोशल मीडिया की निगरानी के जरिए हर उपद्रवी को चिन्हित किया जाए। साथ ही तत्काल एफआईआर दर्ज कर उनकी संपत्ति की जांच तक की जाए। CM Yogi ने कहा, “सरकार हर उपद्रवी को कुचल देगी।”
महिला सुरक्षा पर विशेष जोर
बैठक में मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कहा कि छेड़खानी, चेन स्नैचिंग और एसिड अटैक जैसे मामलों में थानों से लेकर पुलिस रिस्पॉन्स वाहन तक की जिम्मेदारी तय होगी। दशहरा पर्व के दौरान गरबा और डांडिया कार्यक्रमों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया।
अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती
सीएम योगी ने अफवाहों और झूठी खबरों के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिशों पर नाराजगी जताई। उन्होंने ड्रोन से निगरानी और चौकीदारों की सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही अफवाह फैलाने वालों की गिरफ्तारी के आदेश भी दिए गए।
साम्प्रदायिक सौहार्द और पर्वों की सुरक्षा
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि दशहरा, दुर्गा पूजा और रावण दहन जैसे आयोजनों में सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। बड़ी प्रतिमाओं को सुरक्षित ऊंचाई से अधिक न बनाया जाए और विसर्जन के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा बूचड़खानों का औचक निरीक्षण और मानकों का पालन सुनिश्चित करने का जिम्मा भी पुलिस कप्तानों को सौंपा गया।
ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन पर जोर
त्योहारी सीजन और धार्मिक आयोजनों को देखते हुए सीएम ने ट्रैफिक व्यवस्था और क्राउड मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिलों में प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों के दौरे को प्राथमिकता दी जाए और कोर ग्रुप की रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेजी जाए।
कानून तोड़ने वालों की खैर नहीं !
योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि त्योहारों के समय प्रदेश में अराजकता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। महिला सुरक्षा, धार्मिक सद्भाव और भीड़ प्रबंधन पर जोर देते हुए उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रदेश में शांति और सुरक्षा ही सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
Ajey The Untold Story Of A Yogi Review: फिल्म नहीं, ये ‘भौकाल’ है…!


 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/uJPje
https://shorturl.fm/A7Ot6