 
                                                      
                                                CM Visit in Sambhal
योगी आदित्यनाथ का जलवा, Sambhal में आएंगे विकास का बुलडोजर लेकर> CM Visit in Sambhal
CM Visit in Sambhal update
संभल वालों, अपनी चप्पल कस के बांध लीजिए, क्योंकि 7 अगस्त को सुबह 10 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ खुद आने वाले हैं बहजोई के आनंदपुर मैदान में। जी हां, सीएम योगी के संभल दौरे (CM Visit in Sambhal )के बहाने जिले को दो थानों से लेकर ISO सर्टिफिकेशन तक, विकास की पूरी थाली परोसी जाएगी। लेकिन ध्यान रहे, ये शिलान्यास और लोकार्पण की मेज़ परोसी जाएगी, परियोजनाओं की असली परोसाई कब होगी – ये वही जानें जो सालों से शिलापट्टों को ही विकास समझते आए हैं।
सीएम के स्वागत में जिला प्रशासन ने कमर नहीं, पूरी पीठ तोड़ दी है। वाटरप्रूफ पंडाल, सजती सड़कें, रातों-रात चमकते खंभे – ऐसा लगता है मानो योगीजी नहीं, खुद कुबेर देवता पधारने वाले हों।
Sambhal में सीएम की Entry, 222 Projects की झड़ी – क्या वाकई बदलेगा भाग्य? CM Visit in Sambhal
CM Visit in Sambhal की सबसे बड़ी खासियत है 222 Development Projects का शिलान्यास और लोकार्पण। इसमें जिला मुख्यालय (कलैक्ट्रेट) से लेकर दो नए थानों का उद्घाटन और ISO सर्टिफिकेशन जैसी सौगातें शामिल हैं। जनता उम्मीद कर रही है कि ये सिर्फ पत्थर पर नाम नहीं होंगे, बल्कि ज़मीन पर असर भी होगा।

लेकिन वहीं, खबरीलाल को खबर मिली है कि कुछ विभागों ने परियोजनाओं के नाम ऐसे रखे हैं, जैसे Netflix की वेब सीरीज़ के टाइटल हों – “Mission Gramin Vikas”, “Operation Road Repair”, “File Se Field Tak”! बस फर्क इतना है कि इनका सीज़न कब शुरू होगा, ये खुद बाबू भी नहीं जानते।
CM Visit in Sambhal: अब विकास आएगा या फिर सिर्फ मंच से ‘विकास-विकास’ चिल्लाया जाएगा?
Sambhal Development Projects की ये लिस्ट किसी सरकारी मोलभाव की दुकान से कम नहीं। थाने बनेंगे – जनता बोलेगी ठीक है, कलैक्ट्रेट बनेगा – अफसर खुश, ISO मिलेगा – बाबू बोलेगा “Certificate आया है, अब काम बाद में”।
सवाल ये है कि सिस्टम का ISO सर्टिफिकेशन क्या वाकई सुधार लाएगा या सिर्फ सरकारी स्लोगन के साथ दीवारों पर टंग जाएगा? जिन रास्तों से सीएम का काफिला निकलेगा, वो तो चिकने चुपड़े होंगे, लेकिन बाकी संभल की गलियों का क्या?
आयोजन स्थल बना शादी का पंडाल!, DM-मंत्री ने ली बैठकें – पर जनता अब भी पूछ रही ‘काम कब होगा?’

Yogi Adityanath के दौरे को लेकर इतनी तैयारियां हैं कि लग रहा है कोई शाही शादी हो रही है। वाटरप्रूफ पंडाल, रंगीन झालरें, सुरक्षा के बुलेटप्रूफ घेरे – और डीएम साहब की मीटिंग्स की बौछार। जिले के प्रभारी मंत्री भी डटे हैं जैसे कि विकास के फोटोग्राफर खुद बन गए हों।
मगर जनता को विकास के शिलापट्ट से ज्यादा उम्मीद विकास की हकीकत से है। अब देखना ये है कि 7 अगस्त को भाषण ज्यादा होंगे या समाधान?
Sambhal में अब विकास दौड़ेगा या फिर वही पुरानी फाइलें दौड़ेंगी? CM Visit in Sambhal
सीएम योगी के संभल दौरे (CM Visit in Sambhai) के साथ जिले को मिला है एक मौका – खुद को साबित करने का, बुनियादी सुविधाओं को चमकाने का और जनता के भरोसे को लौटाने का। लेकिन ये तभी संभव है जब ‘शिलान्यास’ के पत्थर जमीन पर काम में तब्दील हों, और सिर्फ फोटोशूट का हिस्सा न बनें।
वरना अगले चुनावों में फिर यही पंडाल लगेंगे, फिर यही उद्घाटन होंगे और फिर जनता बोलेगी – “अरे ये तो पिछली बार भी हुआ था!”
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#CMVisitSambhal #YogiAdityanath #SambhalDevelopment #Shilanyas #SambhalNews #222Projects #UPCMVisit #BahjoiProgram #SambhalUpdate #SambhalPolitics

 
         
         
         
        