 
                                                      
                                                CM Visit in Sambhal-viral video
CM Visit in Sambhal: “मुख्यमंत्री को देने आई थी रिश्वत का राज़नामचा, पुलिस ने गेट पर काटा रील!”
जब रिश्वतखोरी के ख़िलाफ़ फूटा एक महिला का ज्वालामुखी
संभल की शांत फिज़ाओं में उस दिन सनसनी फैल गई, जब सीएम योगी दौरे (CM Visit in Sambhal) के दौरान एक महिला ने गेट पर ही हंगामा काट दिया। ये कोई मामूली बवाल नहीं था जनाब, ये था उस गुस्से का लावा जो महीनों से अफसरशाही की रिश्वती दीवारों से टकरा कर सुलग रहा था। महिला का आरोप था कि उसे आंगनवाड़ी विभाग के एक DPO ने उसके आवेदन की स्वीकृति के बदले ₹2 लाख की रिश्वत मांगी थी।
जब सारे सरकारी दरवाज़े बंद हो गए, तो महिला आख़िरी उम्मीद लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर पहुंची – वो भी पूरे दस्तावेज़ी सबूत के साथ। लेकिन अफ़सोस, पुलिस ने उसे गेट पर ही रोक दिया… और सोशल मीडिया को मिल गया एक नया वायरल वीडियो।
Woman Blocked at Gate: रिश्वत की कहानी सुनने से पहले ही रोक दी गई

ये सिर्फ़ एक लाइन नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की सिस्टम की सबसे कड़वी सच्चाई है। महिला ने आरोप लगाया कि उसने ज़िले के कई अधिकारियों को शिकायती पत्र दिए, लेकिन “फॉरवर्ड टू डस्टबिन” से ज़्यादा कुछ नहीं हुआ।
वो कह रही थी – “मैं योगी जी को बताने आई हूं कि उनके नीचे कौन कैसे खेल कर रहा है… लेकिन यहां तो पुलिस भी जैसे उन्हीं रिश्वतखोर अफसरों की ढाल बन गई।”
इस घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है – क्या जनता की आवाज़ सीधे मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच सकती?
CM Visit in Sambhal: ₹2 लाख की मांग, न्याय की तलाश में दर-दर भटकी महिला
Sambhal DPO Bribery मामला अब सुर्खियों में है। महिला का आरोप है कि संभल में तैनात DPO ने ₹2 लाख की रिश्वत मांगी। उसने कई बार लिखित शिकायतें दीं, लेकिन सब बेअसर रहीं। मामला आंगनवाड़ी में भर्ती और सत्यापन से जुड़ा है, जहां पीड़िता का आवेदन बिना घूस के आगे नहीं बढ़ सका।

जब सिस्टम ने नहीं सुनी, तो महिला ने खुद मैदान में उतरने का फैसला किया – लेकिन अफ़सोस, गेट से आगे उसकी आवाज़ न जा सकी। वीडियो में महिला जोर-जोर से अपनी बात कहती नजर आई, और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उसे काबू में करने की कोशिश करते दिखे।
CM Visit in Sambhal: कार्यक्रम से पहले ही सिस्टम की पोल खुल गई
अपने संभल दौरे के दौरान सीएम भले विकास की बात करने आए हों, लेकिन कार्यक्रम से पहले ही एक महिला ने उस “विकास” की धज्जियां उड़ा दीं। अफसरशाही की असलियत सामने रख दी – कैमरे के सामने, पब्लिक के बीच, सोशल मीडिया पर।
अब सवाल ये है – क्या मुख्यमंत्री कार्यालय इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेगा? क्या उस महिला की बात सुनी जाएगी जो सीधे न्याय के मंदिर तक पहुंची, लेकिन मंदिर के दरवाज़े पर ही रोक दी गई?
Viral Video from Sambhal: सोशल मीडिया पर गरमाया मुद्दा
संभल का ये वीडियो अब फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक हर जगह वायरल है। लोग कह रहे हैं – “सीएम कार्यक्रम से पहले ही जनता ने अपना ‘जनसुनवाई’ कर दी।” वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि महिला को इस तरह गेट पर रोकना जनतंत्र की आवाज़ दबाने जैसा है।

वीडियो में महिला पूरी ताक़त से चिल्ला रही है – “मुझे अंदर जाने दो, मुझे मुख्यमंत्री से मिलना है… मेरे पास सबूत हैं… रिश्वत की मांग की गई है…”
लेकिन जवाब में सिर्फ़ पुलिस की बंद दीवारें थीं।
संभल की ये घटना सिर्फ़ एक महिला की नहीं, हर उस नागरिक की है जो सिस्टम की दीवारों में रोज़ सिर पटकता है।
सीएम योगी ने जहां (CM Visit in Sambhal) विकास योजनाओं की सौगात दी, वहीं इस महिला ने अफसरशाही के काले सच को उजागर कर दिया।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#CMVisitInSambhal #SambhalBriberyCase #AnganwadiScam #YogiAdityanath #ViralVideoSambhal #PoliceBlockedWoman #RishwatKhorAfser #SambhalNews

 
         
         
         
         
        
सोशल मीडिया अथवा अन्य माध्यम से प्रचारित खबर भ्रामक है, इस सूचना का खण्डन किया जाता है।
सोशल मीडिया अथवा अन्य माध्यम से प्रचारित खबर भ्रामक है इस सूचना का खण्डन किया जाता है।