अंबाला में सीएम नायब सैनी का औचक निरीक्षण… जलभराव-बाढ़ और टांगरी की तबाही देखी. नुकसान के लिए खोला ई-क्षति पोर्टल पोर्टल
Ambala : हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने 8 सितंबर को अंबाला के नग्गल क्षेत्र में जलभराव और बाढ़ की स्थिति का औचक निरीक्षण किया… वे हिसार जा रहे थे लेकिन रास्ते में रुककर स्थानीय हालात का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री असीम गोयल और बीजेपी जिलाध्यक्ष मंदीप राणा भी मौके पर पहुंचे और सीएम का स्वागत किया. अधिकारियों को पहले से कोई सूचना नहीं थी इसलिए तुरंत तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था की गई.
निरीक्षण के दौरान निर्देश

CM Saini ने अधिकारियों और बीजेपी नेताओं को जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए… उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए पंप सेट और अन्य संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही ग्रामीणों और प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने पर जोर दिया. CM Saini ने जलभराव से प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को तेज करने और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए.
टांगरी नदी की तबाही

Ambala में पिछले आठ दिनों में टांगरी नदी दो बार ओवरफ्लो हो चुकी है, जिससे आसपास की कई कॉलोनियां बुरी तरह प्रभावित हुईं… नग्गल क्षेत्र में भारी जलभराव के कारण सड़कें डूब गईं, घरों में पानी घुस गया और फसलें बर्बाद हो गईं. हालांकि अब टांगरी नदी का जलस्तर कम हो रहा है लेकिन तबाही का मंजर अभी भी बरकरार है. CM Saini ने टांगरी नदी के किनारे पहुंचकर क्षति का आकलन किया और कहा कि सरकार प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है. उन्होंने बताया कि अंबाला जिले के लिए ई-क्षति पोर्टल खोल दिया गया है, जहां लोग अपने नुकसान की जानकारी दर्ज करा सकते हैं.
