CM Saini Met Anil Vij. विज से मिलने अचानक Ambala पहुंचे CM सैनी… विज के पैर में फ्रेक्चर. एक हफ्ता Bed Rest की सलाह. बराला ने भी जाना हाल.
Ambala : हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने 21 दोपहर में अचानक Ambala Cant. पहुंचे जहां उन्होने ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री Anil Vij से मुलाकात की. सीएम सैनी ने विज के आवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इससे पहले राज्यसभा सांसद सुभाष बराला भी विज के घर पहुंचे थे और उनका हाल चाल जाना.
45 मिनट की मुलाकात, ढेर सारी बार

सीएम सैनी के अचानक अंबाला पहुंचने पर पूरे विज परिवार ने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. इसी के साथ अनिल विज ने सीएम को शॉल भेंट करके उनका सम्मान किया. सामने आई जानकारी के अनुसार CM Saini ने अनिल विज के साथ करीब 45 मिनट तक समय बिताया… दोनों नेताओं ने अंबाला के विकास कार्यों पर चर्चा की. साथ ही सीएम सैनी ने विज से उनका स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी.
विज के पैर में फ्रैक्चर
आपको बता दें लगभग एक महीने पहले अनिल विज के पैर में चोट लगी थी. चोट के बावजूद उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण और चंडीगढ़ सचिवालय में अपने विभाग की बैठकों में सक्रिय भागीदारी जारी रखी. उन्होंने Ambala Cant. में बाढ़ प्रबंधन का सात घंटे तक जायजा लिया और जिला अधिकारियों को निर्देश दिए. हालांकि दर्द बढ़ने पर विज ने शुक्रवार को अंबाला के एक अस्पताल में पैर का एक्स-रे करवाया जिसमें उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह के बेड रेस्ट की सलाह दी है.
CM का अचानक अंबाला दौरा
जैसे ही मुख्यमंत्री सैनी को अनिल विज की चोट की जानकारी मिली वे तुरंत अंबाला पहुंचे और विज का हाल जाना. सीएम के औचक दौरे को देखते हुए अनिल विज के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिन्होंने CM सैनी का अभिवादन किया.
सुभाष बराला भी हाल जानने पहुंचे

सीएम से पहले राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने भी अनिल विज के स्वास्थ्य का हाल जाना और अंबाला के विकास कार्यों पर विचार-विमर्श किया.
