 
                  कुरुक्षेत्र के संगमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे सीएम नायब सैनी. जल-दूध से किया शिवलिंग का अभिषेक. 8 गांवों का करेंगे दौरा और सुनेंगे समस्या.
Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कुरुक्षेत्र के अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा के दौरे की शुरुआत संगमेश्वर महादेव मंदिर से की. उन्होंने श्रावण मास के विशेष अनुष्ठान में मुख्य यजमान के रूप में हिस्सा लिया और जल, दूध के साथ 11,000 बेलपत्रों से भगवान शिव का अभिषेक किया. इसके बाद सीएम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के आठ गांवों का दौरा करने निकने जहां शाम सात बजे तक वो ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे और फिर चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.
गांवों में सुनेंगे जन समस्याएं

सुबह करीब दस बजे CM Nayab Saini मंदिर पहुंचे थे. पूजा-अर्चना के बाद सीएम सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र के आठ गांवों का दौरा करेंगे जो इस तरह हैं… डंगाली, डीग, बीड़ कालवा, धनानी, गुढ़ी, जोगी माजरा, बकाली और निवारसी. इन गांवों में सीएम सैनी ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. यह दौरा ग्रामीण विकास और जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है जैसा कि सीएम ने पहले भी कई बार जोर दिया है.
सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था

CM Nayab Saini के दौरे को देखते हुए कुरुक्षेत्र प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए… अरुणाय में सड़कों की मरम्मत और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा. सीएम का शेड्यूल शाम 7 बजे तक गांवों में रहने का है जिसके बाद वे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.
संगमेश्वर महादेव मंदिर का महत्व

संगमेश्वर महादेव मंदिर कुरुक्षेत्र के 48 कोस परिक्रमा में शामिल एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और मान्यता है कि यहां पांडवों ने महाभारत युद्ध से पहले भगवान शिव की पूजा की थी. मंदिर के पास एक पवित्र सरोवर भी है जिसे उपचारात्मक शक्तियों वाला माना जाता है. श्रावण मास में यहां विशेष पूजा और अनुष्ठान आयोजित होते हैं, जो भक्तों और तीर्थयात्रियों को आकर्षित करते हैं.

 
         
         
        