 
                  गुरुग्राम में CM नायब सैनी ने संभाला सफाई का जिम्मा… सेक्टर 52 से शुरू हुआ अभियान, 46 जगहों पर स्वच्छता ड्राइव, सफाई मित्रों से की बात
Gurugram : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 11 सितंबर 2025 को गुरुग्राम में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया… सेक्टर 52 से शुरू हुए इस अभियान में CM ने खुद झाड़ू उठाकर सड़कों की सफाई की, घास हटाई और कूड़ा एकत्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर उन्होंने सफाई मित्रों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. शहर में 46 स्थानों पर एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया… CM Nayab Saini ने कहा, “स्वच्छ गुरुग्राम से ही स्वच्छ हरियाणा और स्वच्छ भारत की नींव मजबूत होगी. हमें मिलकर अपने आसपास को स्वच्छ रखना होगा”. यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन और PM मोदी के ‘न गंदगी करेंगे, न करने देंगे’ के मंत्र को आगे बढ़ाता है.
CM सैनी का स्वच्छता पर जोर

हरियाणा के CM Saini ने कहा कि PM Modi ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू कर देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई… हरियाणा इस मिशन को गति दे रहा है. CM ने गुरुग्राम को Smart City बनाने को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताया. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
हरियाणा सरकार के पिछले प्रयास
17 जुलाई 2025 को गुरुग्राम में जिला लोक शिकायत निवारण समिति की बैठक में CM Saini ने स्वच्छता को प्राथमिकता दी थी… उन्होंने कहा था कि नगर पार्षदों को सफाई अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी होगी.
गुरुग्राम में स्वच्छता की स्थिति

हरियाणा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 7,75,810 व्यक्तिगत शौचालय और 6,000 से अधिक सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाए… 17 शहरी स्थानीय निकाय ODF, 59 ODF प्लस और 2 वाटर प्लस प्रमाणित हैं. Gurugram-Faridabad में 1,200 मीट्रिक टन क्षमता वाले दो कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में हरियाणा 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में 14वें स्थान पर था.
गुरुग्राम के सामने चुनौतियां

Haryana को सबसे ज्यादा रिवेन्यू देने वाले शहर को लेकर लगातार इंटरनेश्नल लेवल पर बेइज्जती हो रही है. कोई शहर को ‘सूअर के घर’ जैसा बता रहा है तो कोई इसकी तुलना ‘इटली के वेनिस शहर’ से करके इसका मजाक बना रहा है. दरअसल Gurugram में जलभराव, कचरा संग्रह और पुराने सीवर सिस्टम की समस्याएं लगातार बनी हुई हैं. 29 जुलाई 2025 को मंत्री विपुल गोयल ने 20 साल पुराने सीवरों का सर्वे करवाने का आदेश दिया था. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह भी कई बार गुरुग्राम में जलभराव, कचरा और सफाई को लेकर अधिकारियों को फटकार लगा चुके हैं.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/SLroK