CM Mann on Congress: पंजाब में होने वाले जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कांग्रेस नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री मान ने एक पत्रकार वार्ता में राहुल गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर निशाना साधा। मान ने कहा कि राहुल को पीएम और सिद्धू को सीएम बनना है, दोनों की समस्या एक जैसी है। राहुल गांधी कहते हैं, मुझे प्रधानमंत्री बनाओ, मैं लोगों के लिए कुछ करके दिखाऊंगा। लोग कहते हैं, पहले कुछ करके दिखाओ, फिर हम आपको प्रधानमंत्री बनाएंगे। नवजोत सिद्धू भी यही बात कहते हैं, वह कहते हैं, मुझे मुख्यमंत्री बनाओ, मैं पंजाब के लिए कुछ करके दिखाऊंगा, लेकिन लोग कहते हैं, पहले पंजाब के लिए कुछ करके दिखाओ। इन दोनों की गाड़ी यहीं अटकी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी करतूतों से हाकर किसी और के सिर उसका ठीकरा फोड़ देती है। कांग्रेस ने हरियाणा थाली में परोसकर भाजपा को दिया।
‘आपस में मिले हुए कांग्रेस बीजेपी और अकाली दल’

विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी आपस में मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी के कई उम्मीदवार भी हमारे साथ हैं। उन्हें विपक्ष में उतारने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और अब वे बैलेट पेपर से होने वाले चुनावों में कह रहे हैं कि उन्होंने ज्यादा बैलेट पेपर छपवाए हैं। उन्होंने अपनी हार मान ली है, इसीलिए वे ऐसे बयान दे रहे हैं।
चन्नी के बयान पर पलटवार
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि चन्नी साहिब ने बड़ा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है कि आम आदमी पार्टी ने एक्स्ट्रा बैलेट पेपर छपवाए हुए है। उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस और अकालीदल ने हार मान ली है। मान ने बताया कि 2833 ज़ोन में ब्लोक समिति के चुनाव हो रहे है इनमें से 340 आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 3 कांग्रेस और 8 निर्दलीय बिना मुकाबले जीत गए। पंचायत समिति के 2771 आम आदमी पार्टी के, 2433 कांग्रेस के 1814 अकालीदल 1127 भाजपा 195 बसपा 3 अकालीदल अमृतसर के 686 अन्य कुल 9029 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। कांग्रेस दिल्ली में कुछ नही कहती क्योंकि वहां इनकी जीरो ही आती है। हम कामों के आधार पर लोगो से वोट अपील करते है।

https://shorturl.fm/xp48m