
CM Bhajanlal Sharma को फिर जान से मारने की धमकी.. कहा- काटेंगे फिर पुलिस से बच निकलेंगे
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma gets death threat: राजस्थान से बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फिर से जान से मार देने की धमकी दी गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ खेल परिषद अध्यक्ष और आईएएस अधिकारी नीरज के पवन को भी जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम और खेल परिषद की आईडी पर मेल आया…उसी में जान से मार देने की ये धमकियां दी गई हैं। जान से मारने की इन धमकियों के बाद CM Bhajanlal Sharma की सुरक्षा और कड़ी दी गई है।
‘काट डालेंगे.. ब्लैक सूटकेस में पैक कर देंगे’
जान से मारने की इन धमकियों वाले ईमेल्स में जो कुछ लिखा है… उसकी जानकारी भी पुलिस ने मीडिया को दी है। मेल में लिखा गया है- “रेप पीड़िता के केस में अगर पुलिस ने कुछ नहीं किया तो हम CM Bhajanlal Sharma का मर्डर कर सकते हैं। हम मुख्यमंत्री को काट डालेंगे। जबकि खेल परिषद अध्यक्ष नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी देते हुए मेल में लिखा गया है- “हम तुम्हारे टुकड़े कर देंगे। इसके बाद उन टुकड़ों को काले सूटकेस में पैक कर फेंक देंगे।“ नीरज के पवन को भेजे गए मेल में एसएमएस स्टेडियम को भी बम से उड़ा देने की धमकी दी गई।

बीते 8 दिन.. 6 धमकियां.. कौन है पीछे?
CM Bhajanlal Sharma को सीएम आईडी पर भेजी गई धमकी में ये भी लिखा गया है- “अगर पुलिस हमें पकड़ लेती है तो हम खुद को मानसिक रूप से बीमार बताएंगे और बच निकलेंगे। हमारे पास पहले से मानसिक बीमारी का सर्टिफिकेट भी मौजूद है। पुलिस तो सो रही है। कुछ नहीं कर सकती। अगर हम मासूम चेहरा बनाकर रखेंगे तो पुलिस हमें छोड़ देगी।“ इस ईमेल से पहले 14 मई को धमकी भरे दो ईमेल भेजे गए थे। एक ईमेल में लिखा था- “पाकिस्तान से पंगा मत लो। हमारे पास भारत में पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं। Operation Sindoor के लिए आपके हॉस्पिटल भी उड़ा दिए जाएंगे।“ दूसरे ईमेल में लिखा था- “पुलिस रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाए बिना ही सो रही है। 2023 हैदराबाद की लेमन ट्री होटल के दोषी की तरफ ध्यान दिया जाए…इसके लिए ये मेल भेजे गए हैं।“ 14 मई से पहले 13 मई.. 12 मई..9 मई और 8 मई को स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
CM भजनलाल शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई
CM Bhajanlal Sharma को लगातार मिल रही धमकियों को Rajasthan पुलिस ने गंभीरता से लिया है। हर पहलू से धमकी के इन मामलों की पुलिस..सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जांच कर रही है। सीएम की सुरक्षा भी पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। CM Bhajanlal Sharma को पहले भी कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं। हालांकि उन सभी मामलों में धमकी देने वालों को अरेस्ट कर लिया गया था। लेकिन ताजा धमकियों को लेकर अभी तक पुलिस यह नहीं समझ पा रही है कि ये धमकियां क्यों दी जा रही हैं? ..और इन धमकियों के पीछे आखिर कौन है?
…………………………………………………………………………………………………..
ये खबर भी जरूर पढ़ें- एक तिरंगा यात्रा देशभक्ति के नाम.. नीचे फोटो पर click करें
