10वीं फेल से Bangladesh के सुपरस्टार तक… Akshay को सिखाई Acting, सलमान-शाहरुख की वजह से छोड़ा Bollywood. ‘आखिरी पास्ता‘ से मिली नई पहचान.
Mumbai : एक वक्त पर Bollywood के केसेनोवा कहे जाने वाले हैंडसम हंक Chunky Pandey को भला कौन नहीं जानता… आज भले ही ये सितारा Bollywood में आखिरी पास्ता के नाम से कॉमेडी करके बच्चों को गुदगुदा रहा हो, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब Chunky Pandey का स्टारडम भी राजेश खन्ना से कम नहीं था. काका की तरह ही लड़कियां Chunky की एक झलक पाने को बावली हुई जाती थीं. अब आप सोच रहे होंगे कि आज हम अचानक बॉलीवुड के Flop Hero चंकी पांडे की बातें क्यों करने लगे… तो सुनिए… दो दिन पहले ही Chunky ने अपनी 63वां जन्मदिन मनाया है, तो हमने भी सोचा Sunday Special में क्यों ना चंकी के बारे में ही आपको कुछ दिलचस्प किस्से बताए जाएं.
बांग्लादेश में बजा 10वीं फेल का डंका

Chunky Pandey का असली नाम सुयश पांडे है… वो भले ही दसवीं फेल हों, बॉलीवुड में भले ही सब उनके नाम पर हस्ते हों लेकिन बांग्लादेश में Chunky के नाम का डंका बजता है. कैसे… वो आगे बताएंगे लेकिन पहले Chunky के बचपन के बारे में जान लेते हैं.
सुयश से चंकी पांडे तक

26 सितंबर 1962 को Mumbai में जन्मे सुयश पांडे को उनकी नैनी बचपन में ‘चंकी’ कह कर बुलाती थीं, क्योंकि वो काफी गोल-मटोल थे… बड़े हुए तो वजन तो कम हो गया लेकिन नाम ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और आगे चलकर सब उऩ्हे इसी नाम से बुलाने लगे. माता-पिता डॉ. स्नेहलता और डॉ. शरद पांडे चाहते थे कि चंकी बड़ा होकर डॉक्टर बनें लेकिन पढ़ाई तो उनके भेजे में घुसती ही नहीं थी. भूत चढ़ा था कि फिल्मों में Hero बनना है. लिहाज़ा 10वीं में बार-बार फेल होने के बाद Chunky ने एक्टिंग की राह चुनी.
ईरानी स्कूल में सीखी एक्टिंग-डांसिंग

1986 में डेजी ईरानी के स्कूल में एक्टिंग और डांस सीखा जहां उन्होंने Akshay Kumar जैसे सितारों को ट्रेनिंग दी… Chunky ने साइरस ब्रोचा के शो में बताया, “सीनियर होने के नाते मैंने अक्षय को डांस मूव्स और डायलॉग डिलीवरी सिखाई. लेकिन अक्षय मजाक में कहते हैं कि मेरी ट्रेनिंग की वजह से ही उनकी शुरुआती फिल्में फ्लॉप होती थीं”.
कैसे हुई करियर की शुरुआत?

हर बड़े सितारे की तरह Chunky Pandey को भी शुरुआत में कई रिजेक्शन झेलने पड़े… कहते हैं कि एक बार एक बड़े प्रोड्यूसर ने उन्हें ऑफिस से निकाल दिया था. लेकिन 1987 में पहलाज निहलानी के साथ एक शादी में मुलाकात उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बनी. Chunky ने बताया कि वो “शादी में चूड़ीदार पहन कर पहुंचे थे जिसका नाड़ा नहीं खुल रहा था. तभी बाथरूम में मदद मांगने पर पहलाज निहलानी आए और दोनों में दोस्ती हो गई. बातचीत के बाद उन्होंने मुझे ‘आग ही आग’ (1987) में साइन किया”. इसके बाद ‘पाप की दुनिया’ (1988) में भी काम मिला…
‘तेजाब’ ने दिलाई पहचान

1988 में आई सुपरहित फिल्म ‘तेजाब’ में अनिल कपूर के दोस्त बब्बन के रोल ने उन्हें पहचान दिलाई. लेकिन 1990 के दशक में सलमान, शाहरुख, आमिर जैसे न्यूकमर्स के आने से Chunky की चमक फीकी पड़ने लगी. नए एक्टर्स की वजह से लड़कियों में भी Chunky का क्रेज़ कम होने लगा था. कहते हैं TV Queen Ekta Kapoor से लेकर Dancing Queen Farha Khan तक कभी उनके प्यार में पागल थीं… वो Chunky से शादी भी करना चाहती थीं लेकिन किसी वजह से ऐसा हो न सका.
कंजूसी के लिए मशहूर हैं चंकी

फिल्म निर्देशक Rajiv Rai ने एक इंटरव्यू में बताया कि 1989 में आई ‘त्रिदेव’ के लिए Chunky को कास्ट करना था लेकिन 1-2 लाख रुपये पर उनकी बार-बार बहस के कारण उन्हें हटा दिया गया. राजीव ने कहा, “चंकी बहुत कंजूस आदमी हैं… ‘विश्वात्मा’ की शूटिंग के दौरान वो अपने पास एक ही सिगरेट रखते थे ताकि कोई उनसे मांग न सके”.
बांग्लादेश में मिला ‘सुपरस्टारडम’
1990 के दशक में बॉलीवुड में काम कम होने पर Chunky ने बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया… एक पेपर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “बंगाली भाषा न आने पर भी मेरी आवाज डब की गई… मैं बांग्लादेश में शाहरुख और अमिताभ की तरह मशहूर हो गया था. 4-5 साल तक वहां सुपरस्टार रहा”. लेकिन फिर पत्नी Bhavna के कहने पर मैं भारत लौटे.
‘आखिरी पास्ता’ से बॉलीवुड में वापसी

2003 में फिल्म ‘कयामत’ से बॉलीवुड में वापसी की लेकिन Negative Role मिला… लेकिन साल 2010 से शुरू हई Housefull Series में ‘आखिरी पास्ता’ के कॉमिक किरदार ने उन्हें नई पहचान दिलाई. 2025 में आई Housefull-5 में भी वे इस रोल में दिखे और दर्शकों को गुदगुदाया. इसके अलावा ‘पेइंग गेस्ट’, ‘बुलेट राजा’, ‘बेगम जान’ और ‘साहो’ जैसी मेगा बजट फिल्मों में भी काम किया है.
भावना से शादी और पर्सनल लाइफ

Chunky ने 17 जनवरी 1998 को कॉस्ट्यूम डिजाइनर Bhavna से शादी की… दोनों की मुलाकात एक Night Club में हुई थी. भावना के पिता को चंकी की ‘कैसेनोवा’ छवि पसंद नहीं थी, लेकिन बाद में वो मान गए. उनकी बेटी Ananya Pandey भी Bollywood Actress हैं और फिल्मों में काफी डिमांडिग भी हैं.
एक्टिंग के अलावा बिजनेस

चंकी पांडे ‘बॉलीवुड इलेक्ट्रिक’ नाम की एक इवेंट कंपनी चलाते हैं जो Stage Shows आयोजित करती है… इसके अलावा पत्नी भावना के साथ मुंबई में ‘एल्बो रूम’ हेल्थ फूड नाम से एक रेस्तरां भी है. अगर आपको Chunky Pandey के बारे में इतनी डिटेल से जानकारी अच्छी लगाी तो हमें Coment करके ज़रूर बताएं.
