 
                                                      
                                                Christ Church Shimla
Christ Church Shimla : मॉल रोड की शान, विरासत का जीता-जागता गवाह
शिमला की हड्डियां गलाने वाली ठंड और मॉल रोड की चहल-पहल के बीच खड़ा Christ Church Shimla सिर्फ एक चर्च नहीं, यह एक दौर की दास्तां है — अंग्रेजों का बनाया, पर हिंदुस्तान की मिट्टी में रच-बस गया। 1857 में बना यह चर्च North India के सबसे पुराने चर्चों में गिना जाता है। कहते हैं जब अंग्रेज अफसरों की आत्माएं सुकून ढूंढती थीं, तो ये दीवारें उनके गुनाह और दुआओं के बीच गवाह बन खड़ी रहती थीं। आज भी हजारों सैलानी यहां मोमबत्तियां जलाकर अपने दिल का बोझ हल्का करते हैं।
Christ Church Shimla: Neo-Gothic कला में इतिहास की छाप
जब आप Christ Church के पास पहुंचते हैं, तो सबसे पहले इसकी ऊंची घड़ी, नीले आसमान को चीरती मीनार और रंग-बिरंगी स्टेंड ग्लास विंडोज़ मन मोह लेती हैं। ये विंडोज़ बाहर से देखने पर जितनी सुंदर हैं, अंदर से उतनी ही सुकून देती हैं। चर्च के अंदर की दीवारों पर उकेरी गई Biblical पेंटिंग्स और लकड़ी की नक्काशी British Era की नियो-गॉथिक वास्तुकला को ज़िंदा रखती है। हर साल क्रिसमस और ईस्टर के मौके पर Christ Church Shimla रोशनी में नहा उठता है — जैसे पूरा मॉल रोड प्रार्थना में डूब जाता हो।
मॉल रोड घूमने वाले सैलानियों की पहली पसंद

मॉल रोड पर घूमने वाला हर सैलानी, चाहे दिल्ली से आया हो या देहरादून से, बिना Christ Church देखे लौटे, ऐसा हो नहीं सकता। दिन में भीड़ रहती है, तो रात में रोशनियों में नहाया चर्च किसी फिल्मी सेट जैसा लगता है। चर्च के बाहर लगी विशाल घंटी जब बजती है तो ठंडी हवाओं में इसकी गूंज और भी लंबी हो जाती है। आसपास के कैफे, छोटे-छोटे दुकानें और चर्च के सामने की सीढ़ियां — सब मिलकर इस जगह को जादुई बना देते हैं।
Christ Church Shimla: विरासत भी, आस्था भी
कई बुजुर्ग कहते हैं कि Christ Church सिर्फ एक चर्च नहीं, यह एक भरोसा है। यहां रोजाना न जाने कितनी मन्नतों के दीपक जलते हैं। कुछ लोग खुद के लिए दुआ मांगते हैं, तो कुछ अपनों की सलामती के लिए। क्रिसमस की रात यहां कदम रखने की जगह नहीं बचती — हर चेहरे पर एक अजीब सी श्रद्धा दिखती है। कोई कहता है कि इस चर्च की सीढ़ियों पर बैठकर अगर दिल से प्रार्थना करो तो खुदा सुन ही लेता है।
क्यों खास है मॉल रोड पर खड़ा ये इतिहास
Christ Church ने British Empire के उत्थान-पतन देखे, आज़ादी का सूरज देखा और अब Digital India के बीच अपनी विरासत संभाल रहा है। जब कभी शिमला आएं, तो मॉल रोड पर घूमते-घूमते इन दीवारों को छूकर देखिए — आपको British Officers के बूटों की आहट, मिशनरीज की फुसफुसाहट और भारतीय आस्था का अडिग चेहरा सब एक साथ महसूस होगा।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: आदित्य
📍 लोकेशन: शिमला,हिमाचल
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
Jakhoo Temple Shimla: शिमला का वो रहस्य जहाँ भगवान हनुमान आज भी हैं साक्षात!
#ChristChurchShimla #ShimlaMallRoad #ShimlaChurch #BritishLegacy #ShimlaTourism #ShimlaHeritage #TravelShimla #शिमला_चर्च

 
         
         
         
         
         
        