
Choutala Vs Choutala
Choutala V/s Choutala. क्यों पिता के पोस्टर को लेकर लड़ रहे दोनों भाई? अजय चौटाला को किसने दी कोर्ट जाने की धमकी?
Chandigarh : इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने हाल ही में एक press conference के दौरान बयान दिया और कहा कि – अगर ‘वो’ चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की फोटो अपने पोस्टर लगाएंगे तो मेरे पांव में जूता हैं. चौटाला ने ये विस्फोटक बयान क्यों दिया और किसके लिए दिया ये हम आपको थोड़ा आगे बताएंगे. दरअसल हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला तो आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनकी राजनीतिक विरासत को लेकर उनके बेटे और पोतों में आज भी जंग छिड़ी हुई है. नौबत यहां तक आ गई है कि दो फाड़ हो चुका चौटाला परिवार आज कमीशन आयोग या कोर्ट की दहलीज़ पर जाने को तैयार है.
क्यों लड़ रहे हैं Choutala Brothers?

Om Prakash Choutala के पोस्टर को लेकर दोनों भाई अजय सिंह चौटाला और अभय सिंह चौटाला में होड़ लगी है और ज़ुबानी जंग जारी है. जहां डॉ. अजय चौटाला अपनी पार्टी जेजेपी के पोस्टरों में बड़े चौटाला साहब की तस्वीर लगाड़े पर अड़े हैं तो वहीं अभय सिंह चौटाला उन्हे ऐसा करने से रोकना चाहते हैं. INLD Chief Abhay Singh Choutala अपने सदाबहार विस्फोटक भरे अंदाज़ में एक social media channel को बयान देते हैं और कहते हैं कि
“JJP का चौ. ओमप्रकाश चौटाला से कोई लेना देना नहीं है. अब उनको कोई मुंह नहीं लगाता. जजपा वालों को अब उनकी औकात का पता चल गया है. क्यों ये लोग चौ. ओम प्रकाश चौटाला का फोटो लगाकर लोगों के बीच में जाएंगे? लोग जजपा वालों से सवाल करेंगे. अगर इन्होंने चौ. ओम प्रकाश चौटाला का फोटो अपने पोस्टर पर लगाया तो मैं Election Commission को पत्र लिखूंगा. ओपी चौटाला हमारी पार्टी के संस्थापक हैं और मुखिया रहे हैं. यो लोग उनका फोटो कैसे लगा सकते हैं? मैं Election Commission से मांग करूंगा जजपा वालों को ऐसा करने से रोका जाए. और अगर इलेक्शन कमीशन ने हमारी नहीं सुनी तो हम कोर्ट जाएंगे. इसके बाद भी अगर वे नहीं रुकेंगे तो ये जहां भी चौ. ओपी चौटाला का फोटो लगाएंगे, हमारे कार्यकर्ता इनका विरोध करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो इनके साथ सख्ती से भी पेश आएंगे. इन गद्दारों ने OP Choutala की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है और उनकी नीतियों के साथ विश्वासघात किया है”.
छोटे भाई को बड़े भाई का जवाब
इनेलो चीफ अभय चौटाला के इन तमाम सनसनीखेज़ आरोपों का जवाब में Jannayak Janta Party के सुप्रीमो डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि “जब तक चौ. ओम प्रकाश चौटाला इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और वे जीवित थे तब तक हमने अपनी पार्टी के किसी पोस्टर में उनके फोटो या उनके नाम का इस्तेमाल नहीं किया. हमारे मन में चौधरी साहब के प्रति बेहद मान सम्मान और लगाव है. यहां जितने लोग बैठे हैं उन सबने ओम प्रकाश चौटाला से ही राजनीति सीखी है और उनके साथ काम किया है”. इस मामले पर जेजेपी नेता दिग्विजय का भी बयान सामने आया है जिन्होने कहा कि “चाहे कुछ भी हो उनकी पार्टी के पोस्टर में चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के फोटो लगत रहेंगे. हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. चौधरी साहब के प्रति हमारे मन भी पूरा मान सम्मान है”.
कहां से हुई थी विवाद की शुरुआत?

2024 के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने वाली जननायक जनता पार्टी को फिर से ताकत देने के लिए Ex Deputy Dushyant Choutala, उनके भाई दिग्विजय चौटाला और पिता डॉ. अजय सिंह चौटाला ने फिर से सियासत के मैदान में छलांग लगा दी है और लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी के चलते JJP Chief अजय चौटाला ने प्रदेश कार्यालय पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हे पार्टी के पोस्टरों में चौ. ओपी चौटाला के फोटो लगाने के निर्देश दिए. इससे इनेलो चीफ अभय सिंह चौटाला भड़क गए और उन्होने चंडीगढ़ में बयान देते हुए कहा कि अगर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का पोस्टर लगाएंगे तो मेरे पांव में जूता हैं. बस उनके इसी बयान के बाद इनेलो और जेजेपी के नेता और कार्यकार्ताओं में तलवारें खिंच गईं हैं और जमकर बयानबाज़ियां हो रही हैं.