China on Operation Sindoor : भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से तिलमिला उठा चीन. दिया ये बयान.
Beijing : भारत ने 6 मई की देर रात डेढ़ बजे Operation Sindoor के तहत पाकिस्तान में छिपे 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन की पाकिस्तान को हवा भी नहीं लगी…और अब पाकिस्तान की हवा ढीली भी है। सालों से आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान डर से कांप रहा है। भारत के Operation Sindoor को लेकर चीन की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।
हेकड़ीबाज चीन के बदले सुर!

चीन ने Pakistan के अंदर भारत के सैन्य अभियान पर एतराज जताया है और इसे खेदजनक बताया है। चीन ने कहा है कि जिस तरह के हालात भारत और पाकिस्तान में बन रहे हैं… उसे देखते हुए हम मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं। चीन ने भारत और पाकिस्तान से बातचीत का रास्ता अपनाने की भी अपील की है। चीन शुरू से ही पाकिस्तान के साथ है। पीठ पीछे से पाकिस्तान की मदद भी करता रहा है ये पूरी दुनिया को पता है। भारत के Operation Sindoor को लेकर चीन ने जो कुछ कहा है..अब वो जानिए। चीन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान हमेशा एक दूसरे के पड़ोसी हैं और पड़ोसी रहेंगे। चीन ये भी कह रहा है कि वो सभी तरह के आतंकवाद के सभी रूपों का पुरजोर विरोध करता है। चीन ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। चीन दोनों देशों से संयम बरतने की अपील कर रहा है और कह रहा है कि भारत और पाकिस्तान ऐसे कदम उठाने से बचें जिससे स्थिति और खराब हो जाए।
चीन के ताजा बयान के मायने क्या?
भारतीय सेना के Operation Sindoor को लेकर चीन ने जो संतुलित प्रतिक्रिया दी है उसके गहरे मायने निकाले जा रहे हैं। चीन पाकिस्तान के साथ खड़ा है। पाकिस्तान का वो पुराना दोस्त है। वहीं चीन और भारत के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं है। दोनों के रिश्तों में विश्वास की शुरू से ही कमी रही है। 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें भारतीय सेना के करीब 20 जवान की शहादत हुई थी। उसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं। इसलिए चीन अब जब आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोल रहा है तो उसके गहरे मायने निकाले जा रहे हैं। लेकिन रक्षा जानकारों के मुताबिक चीन रंग बदलने में माहिर है..इसलिए विश्वास भी नहीं किया जा सकता।
7 मिनट और 9 आतंकी टारगेट ध्वस्त
भारतीय सेना ने Operation Sindoor के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब में आतंकी ठिकानों पर Airstrike की है। आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। दावा है कि इन ठिकानों में पाकिस्तान में बहावलपुर का मरकज सुभानअल्लाह, मुरीदके में मरकज तैयबा, सरजाल-तेहरा कलां, सियालकोट में महमूना जोया फैसिलिटी, भिंबर में मरकज अहले हदीस, कोटली में मरकज अब्बास, मरकज राहील शाहिद, मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज सैयदना बिलाल शामिल हैं। भारत का Operation Sindoor पहलगाम हमले का जवाब है। भारत के इस जबर्दस्त हमले के बाद पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है।
More Stories
Pakistan Retaliate on Indian Army Action
Operation Sindoor: ऐशन्या बोलीं-PM Modi ने लिया मेरे पति की मौत का बदला
India Mock Drill: देश के 244 शहरों में रहा ब्लैकआउट, Operation Sindoor के बाद देशवासियों को सिखाए दुश्मन के हमले से बचने के गुर