 
                  चौटाला परिवार में फिर भिड़े चाचा-भतीजा… अभय चौटाला ने JJP का पूर्व कैंडिडेट INLD में जॉइन कराया. दिग्विजय बोले- ‘आपकी मानसिक स्थिति गोलमटोल हो गई है’
Bhiwani : Haryana की राजनीति में चौटाला परिवार की पुरानी रंजिश फिर से सतह पर आ गई है… इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के अध्यक्ष Abhay Singh Chautala और जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेश अध्यक्ष Digvijay Chautala के बीच फिर से जुबानी जंग छिड़ गई है… मामला वही पुराना, कार्यकर्ताओं के पार्टी जॉइनिंग को लेकर है. इनेलो नेता Abhay Chautala ने हाल ही में कथित तौर पर JJP के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी धर्मवीर फौजी को INLD में शामिल कराने को लेकर पोस्ट डाली थी, जिसपर Digvijay Chautala ने पलटवार किया और इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया.
अभय सिंह चौटाला का पोस्ट

दरअसल इनेलो सुप्रीमो Abhay Chautala ने X पर पोस्ट शेयर करके लिखा, “आज पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जजपा धर्मवीर फौजी एवं बरोदा हलके से सरपंच नरेंद्र चहल गंगना, सरपंच सन्नी मलिक इशापुर खेड़ी एवं सरपंच संदीप नौरंद खेड़ी ने अपने साथियों-समर्थकों सहित INLD परिवार में अपनी आस्था व्यक्त की है. आप सभी का INLD परिवार में हार्दिक स्वागत है एवं आपके साथ-सहयोग से परिवर्तन की यह क्रांति और मजबूती पाएगी”.
दिग्विजय का तीखा पलटवार

JJP के युवा प्रदेश अध्यक्ष Digvijay Chautala ने वीडियो जारी कर अपने चाचा अभय चौटाला पर निशाना साधा है… उन्होंने कहा, “मैं इस विषय पर बहुत समय से बात करने से संकोच कर रहा था. मोरल वैल्यू बनी रहनी चाहिए. हो सकता है दो लोगों के बीच अंडरस्टैंडिंग न हो, अलग विचारधाराएं हों… लेकिन कुछ लोग सिर्फ झूठ, फ्रॉड, गुंडई, बदमाशी और डराने-धमकाने पर राजनीति कर रहे हैं. अब जब उनका बस नहीं चल रहा तो झूठ की बुनियाद पर आगे बढ़ना चाहते हैं”.
चाचा पर भतीजे के गंभीर आरोप
Digvijay ने आरोप लगाया कि Abhay अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को JJP का बताकर दोबारा पटका पहना रहे हैं… उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले खबर आई कि JJP के लोग INLD जॉइन कर गए, बाद में एक्सपोज हुआ कि वे INLD के ही थे. फिर कुछ युवा साथी INLD जॉइन कर गए, लेकिन वे JJP से जुड़े ही नहीं थे. अब धर्मवीर फौजी को INLD जॉइन करवा रहे हैं, जो उनकी ही पार्टी का पूर्व कैंडिडेट था”.
सपनों में आती है JJP– दिग्विजय

Digvijay ने चाचा Abhay को ‘सत्य जी’ कहकर तंज कसा और कहा “सत्य जी, आपकी सोच पर हंसी आती है और अचंभा भी होता है… वे हमारे परिवार के हैं, इसलिए ज्यादा कुछ कह भी नहीं सकता. लेकिन आपको JJP, दुष्यंत, अजय चौटाला का ही सपना क्यों आता है? कांग्रेस, BJP या हुड्डा को छोड़ कर आपको सिर्फ हमारी चिंता क्यों रहती है? आपकी मानसिक स्थिति गोलमटोल हो गई है, इलाज करवाएं… सत्य झूठ बोलेगा तो जनता का क्या होगा?”
चौटाला परिवार की पुरानी रंजिश
यह विवाद Chautala Family में लंबे समय से चली आ रही फूट को दर्शाता है… 2018 में INLD में आंतरिक कलह के चलते दुष्यंत और दिग्विजय को निष्कासित किया गया था जिसके बाद JJP का जन्म हुआ. 2019 में JJP ने 10 सीटें जीतीं, Dushyant Chautala Deputy CM बने. लेकिन 2024 विधानसभा चुनाव में जजपा का सफाया हो गया. लेकिन INLD ने 2 सीटें जीत कर अपनी इज्जत बचाए रखी. अब दोनों राजनीति दल अपनी पार्टी के विस्तार और संगठन मजबूती में लगे हैं जिसते चलते आए दिन आरोप-प्रत्यारोपों से Haryana Politics में सियासी उबाल देखने को मिलता है.

 
         
         
        