छांगुर बाबा और उसकी साथी नसरीन
फरीदाबाद में अवैध धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़. छांगुर से निकला कनेक्शन. नाबालिग का धर्मांतरण और देह व्यापार का खुलासा, 2 गिरफ्तार.
Faridabad : यूपी के बलरामपुर के छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अवैध धर्मांतरण के आरोपी ढोंगी बाबा का हरियाणा के फरीदाबाद से भी एक कनेक्शन निकल आया है जहां एक नाबालिग लड़की ने धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले Jalaluddin उर्फ Changur Baba को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पीड़िता ने बताया कि उसका जबरन धर्मांतरण करवाया गया और फिर उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया. नाबालिग के बयान के बाद Faridabad Police ने इस मामले से जुड़े आमिर हुसैन और उसकी बहन नेहा खान को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने किए कई खुलासे

- पीड़िता का परिवार मूल रूप से पंजाब से है लेकिन पिछले 22 साल से फरीदाबाद में रह रहा है. 2023 में जब वह 13 साल की थी और 9वीं कक्षा में पढ़ रही थी तब आमिर हुसैन और नेहा ने उसे अपने जाल में फंसाया. जिसके बाद 9वीं में 84% अंक लाने वाली पीड़िता 10वीं की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सकी.
- दोनों भाई-बहन उसे दिल्ली की कई दरगाहों में लेकर गए. खूब पैसे खर्च करके उसे महंगे कपड़े और होटल में खाना खिलाया. इसके बाद निजामुद्दीन दरगाह में छांगुर बाबा और बदायूं की साबिया से उसकी मुलाकात करवाई जिन्होने जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया और आमिर हुसौन से शादी करने का दबाव बनाया.
- जून 2023 में आमिर ने उसे अपनी भाभी सबीना के घर ले जाकर रेप किया और उसके साथ अश्लील वीडियो बनाए. इन वीडियोज से ब्लैकमेल कर उसे बार-बार रेप का शिकार बनाया गया. बाद में नेहा खान ने उसे दिल्ली के नांगलोई में एक Spa Centers में देह व्यापार के लिए मजबूर किया.
- आमिर का जीजा नवाब खान जो दिल्ली पुलिस के Rohini Police Station में तैनात था उसनें भी पीड़िता का रेप किया. उसे उर्दू में नमाज़ और कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया गया. जब वो ना मानी तो उसके साथ मारपीट की गई.
- 22 अक्टूबर 2024 को नेहा और नवाब धमकाकर पीड़िता से आमिर के पक्ष में बयान दर्ज करवाया जिसके बाद 18 दिसंबर 2024 को आमिर को जमानत मिल गई. जमानत के बाद उसने फिर से पीड़िता को धमकाना शुरू किया.
- पीड़िता के परिवार की शिकायत पर Mujesar Police ने 11 जुलाई 2025 को आमिर हुसैन और नेहा खान को गिरफ्तार कर लिया. नेहा को जेल भेज दिया गया और आमिर हुसैन 16 जुलाई तक रिमांड पर है.
पुलिस जांच में क्या आया

Faridabad Police के प्रवक्ता यशपाल ने बताया छांगुर बाबा और नवाब खान से पूछताछ की जाएगी. आमिर का मोबाइल तलाश किया जा रहा है जिसमें अश्लील वीडियो बनाने की बात कही गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बदायूं की साबिया फरीदाबाद में अवैध धर्मांतरण का बड़ा रैकेट चला रही थी जिसके बारे में छानबीन की जा रही है. फरीदाबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ POCSO Act, रेप, अवैध धर्मांतरण और और मानव तस्करी जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
वकील बनना चाहती है नाबालिग
पीड़िता का कहना है कि, “मैं पढ़-लिखकर बड़ी वकील बनना चाहती हूं ताकि धर्मांतरण और देह व्यापार के जाल में फंसाने वालों को सजा दिला सकूं. मैं चाहती हूं कि आमिर और नेहा को सख्त सजा मिले ताकि वो फिर कभी किसी को अपना शिकार ना बना सकें”.
छांगुर बाबा पर बरसे धीरेंद्र शास्त्री

अपनी कथा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “कोई एक छांगुर बाबा है जिसने अनेकों महिलाओं का धर्म की आड़ में शोषण किया है. लगभग 3000 हिन्दुओं को टोपी वाला बनाया है. भारत में अभी बाबावाद बहुत चल रहा है. हमारी प्रार्थना है कि आप ऐसे बाबाओं के चक्कर में मत पड़ो. हमारे चक्कर में भी मत पड़ो, पड़ना है तो बाला जी के चक्कर में पड़ो”.
Changur Baba Conversion Case: बुलडोजर से ढही नसरीन का महल, 100 करोड़ के खेल का पर्दाफाश!
