 
                                                      
                                                Changur Baba Arrest
Changur Baba Arrest: झाड़फूंक में ‘ईमान’ बेचता बलरामपुर का बाबा
बलरामपुर का Changur Baba अब ATS के हाथ में है, लेकिन बेचारा जनता के ईमान से खेलते-खेलते इतना मगन था कि उसे भनक भी नहीं लगी कि अब झाड़फूंक से जेल फूंकने का टाइम आ गया है। जिस जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर बाबा ने गांव-गांव घूमकर साइकिल से नग बेचे थे, उसी ने अब पूरा धर्म ही बेच दिया — वो भी झाड़फूंक की रसीद पर।
प्रधान से ‘परम धर्म विक्रेता’
Changur Baba की स्क्रिप्ट कोई रातों-रात नहीं लिखी गई। रेहरा माफी का वही छांगुर, जिसने कभी साइकिल पर लटकते थैले में नग बेचे थे — उसने प्रधान बनते ही मधुपुर गांव में झाड़फूंक की ‘फैक्ट्री’ खोल दी। ATS रिपोर्ट कहती है कि बाबा ने ‘भूत भगाने’ के नाम पर भोले-भाले गरीबों को ऐसे बहकाया कि धर्म बदल दो तो बला कटेगी। और बला कटी भी — पर लोगों की नहीं, बाबा की जेब की।
ATS और CBI ने काटा ‘धर्मांतरित धंधे’ का टिकट

ATS की छापेमारी में खुला कि Changur Baba का नेटवर्क बलरामपुर के तालाब से हरियाणा-महाराष्ट्र के समंदर तक बह रहा था। कोई लड़की रोती हुई आई? बाबा बोला — झाड़फूंक कर दूंगा, धर्म बदल दे!
कोई बेरोजगार लड़का पहुंचा? बाबा बोला — धर्म बदल, तेरा भाग्य बदल दूंगा!
सच कहें तो Changur Baba अब सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, पूरे सिस्टम पर तमाचा है — जहां प्रधान से लेकर पुलिस तक आंख मूंदे बैठे थे।
लाखों में बिकती थी ‘आस्था’
सूत्र बताते हैं कि Changur Baba ने ब्राह्मण लड़कियों को धर्म बदलवाने के लिए 16 लाख तक का ‘ऑफर’ रखा। बाकी जाति की लड़कियों के लिए भी अलग रेट लिस्ट थी। यही नहीं, ATS को नोएडा, मुरादाबाद, हरियाणा में Changur Baba के ‘धर्म दलाल’ मिले हैं जो अब गायब हैं। अब बाबा और नवीन उर्फ जमालुद्दीन सलाखों के पीछे हैं और बलरामपुर वाले चैन की सांस ले रहे हैं कि अब झाड़फूंक की दुकान पर ताला तो पड़ा।
Changur Baba Arrest: अब कौन कौन फंसेगा?

विश्व हिंदू रक्षा परिषद तो पहले से बाबा के पीछे थी, अब ATS और CBI भी फूंक-फूंककर जांच कर रही है। सवाल है — बाबा अकेला खेला या कहीं और भी झाड़फूंक बाबा घूम रहे हैं? बलरामपुर की गलियों में चर्चा है कि बाबा के ‘राजनीतिक बाबू’ भी बेनकाब होंगे। लेकिन बाबा को तो अब सलाखों के पीछे से ही झाड़फूंक करनी पड़ेगी — वो भी खुद पर।
#ChangurBabaArrest #Balrampur #ATS #CBI #धर्मांतरण #झाड़फूंकबाबा #खबरीलालडिजिटल
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: राहुल रतन
📍 लोकेशन: बलरामपुर, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
“Railway Negligence: मर जाओ! — बांदा में मासूम की मौत पर CO ने उगल दिया सिस्टम का ज़हर?”

 
         
         
         
        