 
                  चंडीगढ़ में हर मिनट ट्रैफिक चालान… 50 दिन में 1 लाख से ऊपर चालान. कहीं देखा है इतना तगड़ा चालान रिकॉर्ड.? RTI Activist ने क्यों उठाए सवाल.?
Chandigarh : अगर आप इन दिनों Beautiful City Chandigarh घूमने आना चाहते हैं तो हमें यकीन है कि Flood से तो आप बच जाएंगे लेकिन ट्रैफिक पुलिस के चालान से बच पाना काफी मुश्किल है… ‘च’ से चालान आजकल Beautiful City Chandigarh की नई पहचान बन गया है. क्योंकि Chandigarh में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त एक्शन जारी है… आलम ये है कि अब तो खुद चंडीगढ़ वाले भी अपने प्यारे शहर Chandigarh को ‘चालानगढ़’ बुलाने लगे हैं. यकीन नहीं होता तो गूगल पर आप Challangarh लिख कर देखिए… खुद बा खुद चंडीगढ़ का दर्द आपके सामने आ जाएगा.
हर घंटे हो रहे हैं 96 चालान

RTI के जरिए सामने आए ताजा आंकड़ों के अनुसार 1 जुलाई से 20 अगस्त तक Chandigarh Traffic Police ने कुल 1,02,222 चालान जारी किए. यानी औसतन हर घंटे 96 चालान या फिर कह सकते हैं कि हर मिनट से भी कम समय में एक चालान. इनमें से 84,204 चालान (82%) इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के तहत CCTV कैमरों से स्वचालित रूप से जारी हुए हैं जबकि 18,018 चालान (18%) ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर मैनुअल रूप से काटे हैं.
50 दिन में 1 लाख से ऊपर चालान

आंकड़े बताते हैं कि इस साल के जुलाई महीने में सबसे ज्यादा 71,655 चालान जारी हुए, जिनमें 54,857 CCTV से और 16,798 मैनुअल थे. 27 जुलाई को सबसे ज्यादा 2,705 चालान एक ही दिन में काटे गए, जिनमें 2,292 CCTV से और 413 पुलिस ने मौके पर जारी किए. वहीं अगस्त 2025 के पहले 20 दिनों में ही 30,567 चालान काटे गए. इनमें 29,347 CCTV से और 1,220 मैनुअल थे. अगस्त महीने में सबसे ज्यादा चालान 10 तारीख को काटे गए, जब एक दिन में 2,079 चालान दर्ज हुए.
RTI Activist ने उठाए सवाल

RTI एक्टिविस्ट और सेकेंड इनिंग्स एसोसिएशन के प्रधान RK Garg ने कहा कि हर मिनट से भी कम समय में चालान जारी होना आधुनिक तकनीक की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है. उन्होंने मांग की है कि CCTV सिस्टम की पारदर्शिता सुनिश्चित हो और चालानों का दैनिक अपडेट Chandigarh Traffic Police की वेबसाइट पर उपलब्ध होना चाहिए जिससे लोग जागरूक रहें. RK Garg ने ये भी सवाल उठाया कि अगस्त में मैनुअल चालानों की संख्या में कमी क्यों आई और इसका Traffic Management पर क्या असर पड़ा?
ट्रैफिक पुलिस का बयान

SSP Traffic सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होने पर चालान जारी किया जाता है, चाहे वह CCTV के जरिए हो या मौके पर खड़ी पुलिस के हाथों हो. उन्होंने कहा कि Red Light Jumping, Zebra Crossing Violation और Over Speeding जैसे नियम तोड़ने की घटनाएं CCTV में रिकॉर्ड हो जाती हैं, जबकि अन्य उल्लंघनों के लिए पुलिस मौके पर चालान काटती है. Chandigarh Traffic Police पूरी ताकत के साथ कानून लागू करने और चेकिंग में जुटी है.
चंडीगढ़ में ट्रैफिक नियम और सजा

- रेड लाइट जंपिंग – ₹1,000 तक जुर्माना.
- ओवरस्पीडिंग – ₹1,000-₹2,000 तक जुर्माना.
- बिना हेलमेट – ₹1,000 और संभावित लाइसेंस निलंबन.
- बिना सीटबेल्ट – ₹1,000 जुर्माना.
- मोबाइल फोन का उपयोग – ₹2,000 तक जुर्माना.
इनके अलावा, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, PUC सर्टिफिकेट और बीमा दस्तावेज न रखने पर भी चालान काटा जाता है…

अब बताइये… ‘चालानगढ़’ आने के लिए कितने तैयार हैं आप?

 
         
         
        