 
                  रेवाड़ी से सोनीपत CET Exam देने जा रही महिला परीक्षार्थी की कार पलटने से मौत. 10 महीने की बेटी, पति और देवर घायल. Rohtak PGI में इलाज के दौरान मौत.
Haryana : 26 और 27 जुलाई को प्रदेशभर में CET Exam आयोजित करवाए जा रहे हैं जिसके लिए करीब 13.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. लेकिन शनिवार सुबह CET Exam देने जा रहे कुछ परीक्षार्थियों को लेकर बुरी खबर सामने आई. हरियाणा के Sonipat में शनिवार को CET Exam देने जा रही एक महिला परीक्षार्थी की कार पलटने से मौत हो गई. इस हादसे में महिला की 10 महीने की बेटी, पति और देवर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये दुर्घटना खरखौदा में नेशनल हाईवे 334B पर ड्रेन नंबर 8 के पास हुई. जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत खरखौदा के सिविल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन महिला, उसकी बेटी और देवर की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक PGI रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
हादसे की पूरी जानकारी

सामने आई जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटकासिम निवासी अंजना की दो साल पहले रेवाड़ी के भाड़ावास गांव के प्रदीप से शादी हुई थी. दंपति की 10 महीने की बेटी याश्विन है. शनिवार को अंजना का सोनीपत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में CET Exam था. सुबह 3 बजे अंजना अपने पति प्रदीप, देवर सिद्धार्थ और बेटी याश्विन के साथ रेवाड़ी से कार में निकली थी. कार अंजना का पति प्रदीप चला रहा था.
सुबह 5:45 बजे हुआ हादसा

स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 5:45 पर हुआ. अंजना का परिवार खरखौदा के पास ड्रेन नंबर 8 के पास पहुंचा था कि तभी आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी. प्रदीप ने कार बचाने की कोशिश की लेकिन संतुलन बिगड़ने से कार 15 फीट की रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन पर पलट गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अंजना, याश्विन और सिद्धार्थ को रोहतक PGI रेफर किया गया था जहां अंजना की मौत हो गई. जबकि प्रदीप को हल्की चोटें आईं. उसके भाई सिद्धार्थ और बच्ची याश्विन के हाथ-पैरों में चोटें हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. प्रदीप और सिद्धार्थ निजी कंपनियों में नौकरी करते हैं जबकि उनके पिता भाड़ावास में परचून की दुकान चलाते हैं.
CET परीक्षा से जुड़ी अन्य घटनाएं
- जींद – गर्ल्स कॉलेज के सामने गेट पर परीक्षा केंद्र का पता कर रहे हिसार के एक युवक को पीछे से कार ने टक्कर मार दी… युवक को ज्यादा चोट तो नहीं लगी लेकिन उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है. कार चालक खुद भी CET Exam देने जा रहा था.
- फतेहाबाद – सिरसा के ऐलनाबाद से परीक्षा देने निकला एक अभ्यर्थी गलती से फतेहाबाद की बजाय दरियापुर उतर गया. घबराहट में वह पैदल ही केंद्र की ओर दौड़ा. SP ऑफिस में तैनात ASI संदीप कुमार ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाया.
- भिवानी – एक CET अभ्यर्थी गलती से प्रेम नगर के परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई… ड्यूटी मजिस्ट्रेट जितेंद्र श्योराण ने तत्परता दिखाते हुए उसे सेक्टर 13 के बंसी लाल पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचाया जिससे वह समय पर परीक्षा दे सकी.

 
         
         
        