CET Correction Portal News : Haryana में CET 2025 की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। HSSC की ओर से खोले गए Correction Portal के बावजूद अभी तक सुधार करने से वंचित परीक्षार्थियों को एक और मौका दिया गया है। HSSC ने CET आवेदन फॉर्म संशोधन पोर्टल की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 28 अक्टूबर तक अपने आवेदन में Online Correction कर सकेंगे। पहले यह अंतिम तिथि 24 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। अभ्यर्थियों के अनुरोध पर सीईटी 2025 Group-C करेक्शन पोर्टल की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। यह पोर्टल 17 अक्तूबर 2025 को खोला गया था जो अब 28 अक्तूबर की रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा। यह जानकारी Haryana Staff Selection Commission के Chairman Himmat Singh ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके दी।

सुधार करने का आखिरी मौका
खास बात यह है कि यह सुधार करने का अंतिम अवसर है। HSSC ने साफ किया है कि 28 अक्तूबर के बाद किसी भी स्थिति में अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि समय रहते अपने आवेदन की जांच कर आवश्यक संशोधन कर लें।

इस तारीख तक के प्रमाण पत्र होंगे मान्य
आयोग ने स्पष्ट किया है कि CET करेक्शन पोर्टल पर केवल 14 June 2024 या उससे पहले जारी किए गए प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे। जिन अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेज़ Portal पर अपडेट किए हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके सभी प्रमाण पत्र इस निर्धारित तिथि से पहले के हों। 14 June 2024 के बाद जारी किए गए किसी भी प्रमाण पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इतने अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

इस बीच, 12.46 लाख अभ्यर्थी CET Exam के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई थी। HSSC अब जल्द ही परिणाम जारी करने की तैयारी में है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी इस अवधि में अपनी आवेदन जानकारी में आवश्यक सुधार अवश्य कर लें ताकि परिणाम जारी करने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जा सके।
भ्रम फैलाने वालों को दी चेतावनी

आयोग अध्यक्ष Himmat Singh ने CET-2025 के करेक्शन पोर्टल को लेकर Social Media व अन्य माध्यमों पर फैलाए जा रहे भ्रम के संबंध में चेतावनी जारी की है। उन्होंने अभ्यर्थियों व आमजन को कहा कि कुछ लोग जानबूझकर गलत सूचनाएं प्रसारित कर भ्रम पैदा कर रहे हैं। अभ्यर्थी भ्रम का शिकार न हों।
