‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी पर भारत में जश्न…लोगों ने सेना और पीएम मोदी के लगाए जयकारे

पहलगाम हमले में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं के कलेजे को आज ठंडक मिली होगी। उनके अंदर जल रही प्रतिशोध की भावना को अब सुकून मिला होगा। क्योंकि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (‘Operation Sindoor’) के जरिये भारत ने पाकिस्तान के उन आतंकियों को ठोक दिया है,जिन्होंने पहलगाम में आतंकी हमला करवाने की साजिश रची थी।हमारी माता,बहनों,बेटियों की मांग का सिंदूर उजाड़कर उनकी आंखों में आंसू देने का काम किया था।

ऑपरेशन सिंदूर से भारत में जश्न
सेना के ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) को अंजाम देने के बाद भारत में हर जगह जश्न मनाया जा रहा है। लोग इसे पाक को करारा सबक सिखाने वाली कार्रवाई बता रहे हैं। सेना की हर तरफ जयकार हो रही है, और भारतीय फाइटर जेट राफेल की ताकत को सराहा जा रहा है।सभी सियासी दल भी सेना के शौर्य को सलाम कर रहे हैं। पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना को ऐसे शौर्य के लिए बधाई दी है।पीएम मोदी ने इसे गर्व का पल बताया है।

पूरा हो गया सिंदूर का हिसाब
ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) सबसे खास रहा उन महिलाओं के लिए,जिनकी मांग का सिंदूर पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में उजड़ गया था। पाकिस्तान पर हुए इस हमले के बाद इन महिलाओं ने भी सरकार के कदम की सराहना की है,और मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है।इन महिलाओं का कहना है कि, आतंकियों पर भारत सरकार की कार्रवाई उनके परिजनों को सुकून और शांति देने वाली है।आज उनके पति जहां भी होंगे उनकी आत्मा को भी सुकून मिला होगा।

पहलगाम की तस्वीर याद होगी आपको
22 अप्रैल को पहलगाम हमले की तस्वीर अभी आपके जहन में ताजा होगी।जिस दिन ये हमला हुआ पीएम मोदी ने उसी दिन ठान लिया था कि, इस बार पाकिस्तान को तगड़ा जवाब देना है,ऐसा सबक सिखाना है कि, उसकी चूले हिल जांए। और हुआ भी ठीक वैसा ही। मां भारती के सपूतों ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों और उनके आकाओं को मटियामेट कर दिया।ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान में बिलबिला रहे हुक्मरानों को बता दिया गया कि,अगर भारत को उकसाओगे,तो तुम्हारी खैर नहीं ।
ऑपरेशन सिंदूर,सेना का बेहतर तालमेल

ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) में सेना के तीनों विंग का बेहतर तालमेल दिखा।मंगलवार देर रात 1 बजकर 44 मिनट पर ये कार्रवाई की गई। ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैसा पीएम मोदी ने कहा था कि, आतंक की साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सेना ने भी ठीक वैसा ही किया ।चुन-चुनकर आतंकी अड्डो पर मिसाइल से हमले किये गए। और पीओके में बने 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। जिसमें 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए। भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की हवा टाइट हो गई है। और वो भारत से आगे कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है।
More Stories
Pakistan Retaliate on Indian Army Action
Operation Sindoor: ऐशन्या बोलीं-PM Modi ने लिया मेरे पति की मौत का बदला
India Mock Drill: देश के 244 शहरों में रहा ब्लैकआउट, Operation Sindoor के बाद देशवासियों को सिखाए दुश्मन के हमले से बचने के गुर