 
                  Canara Bank Officers Association के महासचिव रवि कुमार 20-21 सितंबर को चंडीगढ़ में… बैंक प्रबंधन के साथ करेंगे बैठक. बैंकिंग नीतियों, कर्मचारी हितों और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा

Chandigarh : Canara Bank Officers Association (CBOA) के महासचिव और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष Ravi Kumar 20 और 21 सितंबर को चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे… यह दौरा विशाखापट्टनम में 8-10 नवंबर 2025 को होने वाली AIBOC की 20वीं त्रैवार्षिक कान्फ्रेंस यानि हर तीन साल में होने वाली बैठक की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण है. 20 सितंबर को Ravi Kumar चंडीगढ़ में कैनरा बैंक प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे, जिसमें बैंकिंग नीतियों, कर्मचारी हितों और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी.
रविवार को भी अहम बैठक
21 सितंबर, रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर तक होटल पर्ल, इंडस्ट्रियल एरिया, चंडीगढ़ में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ यूटी के CBOA प्रतिनिधियों और सदस्यों के साथ एक अहम बैठक होगी. इस बैठक में कैनरा बैंक सर्कल ऑफिस चंडीगढ़ के महाप्रबंधक मनोज कुमार दास मुख्य अतिथि होंगे.
CBOA का महत्व

कैनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन देश में कैनरा बैंक के अधिकारियों का सबसे बड़ा संगठन है, जिसमें 98% अधिकारी सदस्य हैं… यह संगठन अधिकारियों के हितों की रक्षा, बेहतर कार्य परिस्थितियों और बैंकिंग क्षेत्र में पारदर्शी संवाद को बढ़ावा देने के लिए काम करता है. Ravi Kumar ने हाल ही में बैंकिंग क्षेत्र में डिजिटल सुधारों, कर्मचारी प्रशिक्षण और ग्राहक सेवा में सुधार पर जोर दिया है.
बैठक के उद्देश्य
- कान्फ्रेंस की तैयारी – विशाखापट्टनम में होने वाली AIBOC की त्रैवार्षिक कांफ्रेंस के लिए रणनीति और प्रस्ताव तैयार करना.
- कर्मचारी हित – वेतन संशोधन, प्रमोशन नीतियां और कार्यस्थल सुधारों पर चर्चा.
- क्षेत्रीय मुद्दे – पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में बैंकिंग चुनौतियों पर विचार-विमर्श.
शाखा विस्तार, कर्मचारी भर्ती पर ध्यान

CBOA ने हाल ही में कैनरा बैंक के डिजिटल बैंकिंग प्रयासों की सराहना की, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शाखा विस्तार और कर्मचारी भर्ती पर और ध्यान देने की मांग की है… Ravi Kumar ने कहा, “हमारा लक्ष्य अधिकारियों का मनोबल बढ़ाना और बैंक को ग्राहक-केंद्रित बनाना है”.

 
         
         
        