
DRDO Recruitment 2025: DRDO में बड़े पद पर बड़ी भर्ती, जानिए कैसे करें फटाफट आवेदन !
DRDO Recruitment 2025: अगर आप में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा है, तो ये ख़बर आपके लिए है. आप बस अंत तक इस ख़बर को पढ़िए और अपने देश भारत को सशक्त, सर्वश्रेष्ठ, सफल बनाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाइए. और जुड़ जाइए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन मतलब DRDO के साथ.
DRDO में बड़े पद पर बड़ी भर्ती
अगर आप रक्षा, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. और आपके अंदर अपने देश को वैश्विक पटल पर अव्वल बनाने की प्रबल इच्छा है, तो DRDO आपके लिए बेहद ख़ास अवसर लेकर आ रहा है. आपको बस डीआरडीओ की वेबसाइट पर जाकर संबंधित नौकरी के लिए आवेदन करने की दरकार है.
किस पद पर निकली है भर्ती ?
DRDO में वैज्ञानिक के पदों पर भर्ती (DRDO Recruitment 2025) की तैयारी है. डीआरडीओ में वैज्ञानिकों के कुल 148 पदों भर जाएगा. ऐसे में अगर आप भी डीआरडीओ के साथ बतौर वैज्ञानिक जुड़ना चाहते हैं तो देर मत कीजिए तुरंत अपना आवेदन दर्ज कराने की तैयारी शुरु कर दीजिए.
कौन कर सकता है आवेदन ?
DRDO में वैज्ञानिकों के जिन पदों पर भर्ती (DRDO Recruitment 2025) है, उन पदों का सीधा संबंध इंजीनियरिंग से है. मतलब इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका उम्मीदवार ही वैज्ञानिकों के इन पदों के लिए उपयुक्त माना जाएगा. वैज्ञानिकों के पदों पर भर्ती के लिए वो उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल में फर्स्ट क्लास पास होकर बैचलर डिग्री हासिल की है. इसके साथ ही आवेदक ने GATE में मान्य स्कोर हासिल किया हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो सामान्य और EWS के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल मान्य रहेगी. जबकि OBC (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 साल रखी जाएगी. साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए अधिकतम आयु 40 साल तय होगी.
कैसे करना होगा आवेदन ?
आवेदन करने के लिए आपको डीआरडीओ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. आप rac.gov.in पर जाकर DRDO में निकली भर्ती के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही आप rac.gov.in पर संबंधित पद के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि सामान्य, OBC और EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे. ये आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही दर्ज किया जाएगा. और SC, ST, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह से फ्री रहेगा मतलब उन्हें आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
चयन प्रक्रिया में क्या होगा ?
डीआरडीओ में संबंधित वैज्ञानिकों के पदों पर चयन प्रक्रिया का विवरण संबंधित पदों की नोटिफिकेशन में स्पष्ट तौर पर दर्ज होगा. संबंधित पदों पर उम्मीदवारों का चयन GATE स्कोर के आधार पर होगा. आवेदकों को शॉर्टलिस्ट कर 1:10 के अनुपात में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. आवेदकों का अंतिम चयन इंटरव्यू के 20 प्रतिशत और GATE स्कोर के 80 प्रतिशत वेटेज के आधार पर ही होगा.
कब जारी हुआ है नोटिफिकेशन
डीआरडीओ में वैज्ञानिकों के पदों से संबंधित भर्ती का नोटिफिकेशन जून के पहले में सप्ताह आ सकता है. ये नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिनों के अंदर आपको आवेदन करना होगा. बाकी इस भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया या आवश्यक शर्तों से जुड़ी सटीक जानकारी इस भर्ती के संबंधित नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारी के आधार पर ही अंतिम और सर्वमान्य मानी जाएगी.