 
                                                      
                                                Bulldozer Action in Sambhal
Bulldozer Action in Sambhal: बाबा का बुलडोजर फिर गरजा
संभल के अनाज मंडी समिति रोड पर बुधवार को नज़ारा किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं था। सुबह-सुबह लोग चाय की चुस्कियों में डूबे थे कि तभी बाबा का बुलडोजर इंजिन गरजाते हुए पहुंचा और देखते ही देखते 12 दुकानों का ‘कंक्रीट से बना साम्राज्य’ धूल में मिल गया। प्रशासन के मुताबिक, ये दुकानें पूरी तरह अवैध कब्जे पर बनी थीं, और PWD व तहसील प्रशासन के नोटिस भी इनके मालिकों पर कोई असर नहीं डाल पाए थे।
Bulldozer Action in Sambhal: नोटिस पर भी टस से मस नहीं हुए कब्जेदार
PWD और तहसील प्रशासन ने कब्जेदारों को बार-बार नोटिस थमाया। मगर, दुकानदारों ने सोचा शायद बुलडोजर भी ‘चाय पीकर भूल जाएगा’। लेकिन बाबा का बुलडोजर भूलने वाला नहीं था—उसने आकर एक-एक कर सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया। गवाहों के मुताबिक, कई लोग आखिरी वक्त में अपनी दुकान से सामान निकालते दिखे, तो कुछ सिर्फ मोबाइल से वीडियो बनाने में बिजी थे, ताकि बाद में सोशल मीडिया पर ‘प्रशासन का कहर’ वायरल कर सकें।
Bulldozer Action in Sambhal: जाम से मिलेगी राहत
ये 12 दुकानें अनाज मंडी समिति रोड पर ऐसे जमी थीं जैसे किसी ने सड़क पर ‘कंक्रीट का पहाड़’ खड़ा कर दिया हो। हर दिन यहां ट्रैफिक जाम लगना आम बात थी। स्कूल के बच्चे, सब्ज़ी वाले, और एंबुलेंस तक इस जाम के शिकार बनते थे। बुलडोजर की कार्रवाई के बाद अब लोगों को उम्मीद है कि सड़क चौड़ी होगी और ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा। हालांकि, प्रशासन के इस कदम पर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए—“जब इतने सालों से ये दुकानें खड़ी थीं, तो अचानक क्यों तोड़ी गईं?”
Bulldozer Action in Sambhal: पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस बल के साथ प्रशासन ने इस बुलडोजर ऑपरेशन को अंजाम दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि कोई विरोध न कर सके। हालांकि, कुछ दुकानदारों ने मौके पर प्रशासन से बहस करने की कोशिश की, लेकिन बुलडोजर का इंजिन इतना ज़ोर से गरज रहा था कि उनकी आवाज़ उसमें दबकर रह गई।
Bulldozer Action in Sambhal: जनता के मिले-जुले रिएक्शन
एक तरफ कई लोग प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं कि सालों पुराने अतिक्रमण को हटा दिया गया, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग कह रहे हैं कि गरीबों की रोज़ी-रोटी छीन ली गई। सोशल मीडिया पर भी इस कार्रवाई को लेकर खूब मीम्स बन रहे हैं—किसी ने लिखा, “बाबा का बुलडोजर—अव्वल नंबर पर,” तो किसी ने कहा, “ये तो ट्रैफिक कंट्रोल का सबसे पक्का इलाज है।”
Bulldozer Action in Sambhal: आगे भी चलेगा अभियान
प्रशासन ने साफ़ कर दिया है कि ये तो बस शुरुआत है। जिन-जिन जगहों पर अवैध कब्जे हैं, वहां अगली कार्रवाई के लिए बुलडोजर पहले से वार्म-अप कर रहा है। तहसीलदार ने कहा, “कानून से ऊपर कोई नहीं है। चाहे एक दुकान हो या सौ, अगर कब्जा अवैध है, तो हटेगा।”

 
         
         
         
        