 
                  Bulandshahr wedding clash में बरतौली गांव की शादी उस वक्त अखाड़ा बन गई जब बरातियों और मेजबानों में मामूली कहासुनी ने लाठी-डंडों और हथियारों की रील बना दी। फायरिंग की पुष्टि भले न हो, लेकिन वायरल वीडियो में गांव की गलियां WWE का सेट दिखा रही हैं। दोनों पक्ष तहरीर लेकर थाने में और वायरल लेकर सोशल मीडिया में भिड़े हुए हैं।
🗞️ संवाददात: सुरेन्द्र सिंह भाटी
📍 लोकेशन:  बुलंदशहर (UP)
🗓️ तारीख: 23 जून 2025
Bulandshahr Wedding Clash: बरात में बैंड-बाजा नहीं, लाठी-डंडा और वायरल तमाशा
जनपद बुलंदशहर, थाना खुर्जा देहात, गांव बरतौली—अब यह गांव किसी नवविवाहित जोड़े की याद में नहीं, बल्कि शादी के नाम पर हुई बर्बर बारात की वजह से चर्चा में है।
23 जून की शाम को जैसे ही बारात गांव में पहुंची, वहां मामा-फूफा की रस्मों से पहले ही ‘लाठी-डंडा महोत्सव’ शुरू हो गया। दूल्हे की जयमाल से पहले ही बवाल का प्रोग्राम तैयार हो गया था।

💥Bulandshahr Wedding Clash-लाठी नहीं तो शादी कैसी?
विवाद की शुरुआत मामूली कहासुनी से हुई—लेकिन फिर क्या? दोनों पक्षों ने शादी को अखाड़ा समझ लिया। दूल्हे की जगह लोगों के सिर फोड़ने की होड़ लग गई।
Bulandshahr Wedding Clash अब केवल शादी की बात नहीं, CCTV फुटेज में नजर आ रहे हथियारबंद लोगों की “डिजिटल दंगल” बन चुकी है। वायरल वीडियो में जो दिख रहा है, वो किसी बॉलीवुड की बारात सीन से कम नहीं।
🚓 पुलिस आई, पर गोली की पुष्टि नहीं हुई!
कथित फायरिंग की बात उठी तो सही, लेकिन पुलिस अभी तक “गोली नहीं मिली” मोड में है। सीओ पूर्णिमा ने साफ किया है कि दोनों पक्षों की तहरीर मिल चुकी है, जांच जारी है, और कानून अपना काम करेगा—बस थोड़ा देरी से।
Bulandshahr Wedding Clash-एक्शन, रीप्ले और आरोप
एक पक्ष का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन एकतरफा।
यानि वीडियो भले दोनों तरफ के हों, लेकिन FIR सिर्फ उधर की क्यों?
दूसरी तरफ पुलिस कहती है—”हम निष्पक्ष हैं”, यानी सबको बराबर रगड़ेंगे… समय आने पर।
वायरल से वारदात तक: डिजिटल बारात का आतंक
CCTV फुटेज में लोग न केवल लाठी डंडा बल्कि देसी कट्टों जैसी चीज़ों से लैस दिखे। कोई बग्घी नहीं, बाइक पर लाठी लादकर बाराती पहुंचे।
एक समय था जब शादी में DJ पर ‘लॉलीपॉप लागेलू’ बजता था, अब लगता है DJ को म्यूट कर ‘धराधर कूटो’ मोड ऑन कर दिया गया।
Bulandshahr Wedding Clash-बरात का बदला ट्रेंड: अब कार्ड में छपवाएं ‘मारपीट संभावित’
इस शादी ने उत्तर प्रदेश की उन शादियों की लिस्ट में नाम जोड़ लिया है जहां बैंड-बाजा से ज्यादा बवाल और वायरल फुटेज याद रखे जाते हैं। बरातियों को अब शायद हेलमेट पहनकर आना पड़े।
गांव में फैला सन्नाटा, लेकिन सोशल मीडिया पर रीलों का धमाका
बरतौली गांव की गलियों में फिलहाल सन्नाटा पसरा है, लेकिन सोशल मीडिया पर ‘शादी से दंगल तक’ की पूरी क्लिपिंग हाई ट्रेंडिंग पर है। किसी ने वीडियो में स्लो-मोशन डाल दिया है, तो किसी ने मिक्सिंग कर इसे डीजे गाने पर फिट कर दिया। यानी जो दूल्हा घोड़ी चढ़ने आया था, उसकी बारात अब इंस्टाग्राम स्टोरी बन चुकी है।
Bulandshahr Wedding Clash-अब शादी से ज्यादा चर्चा FIR और वायरल फुटेज की
गांव के लोग अब शादी को भूलकर एफआईआर की लाइन गिन रहे हैं—”12 नंबर को किसने मारा?”, “15 नंबर को लाठी कहां से आई?”
इस Clash से समाज को बस यही सीख मिली कि अगली बार शादी में पंडित के साथ एक सिविल पुलिस टीम भी पक्की करनी पड़ेगी। और हां, शादी का वीडियो बनाने वाला बंदा अब सिर्फ फोटोग्राफर नहीं, सबूत रिकॉर्डर कहलाएगा।

 
         
         
         
        