Bulandshahr Transformer Fire सोमवार सुबह कैलाशपुरी की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने लाखों का नुकसान कर दिया और औद्योगिक सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोल दी। फायर ब्रिगेड की घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, पर फैक्ट्री राख हो गई।
🔥 बुलंदशहर में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री ने लगाई खुद को आग – मालिक बोले, ‘फायर सेफ्टी कौन खायेगा?’
कहते हैं आग बुरी होती है, लेकिन बुलंदशहर के कैलाशपुरी में तो आग ने सीधा ट्रांसफार्मर फैक्ट्री को निगलने की ठान ली। सोमवार सुबह-सुबह फैक्ट्री से ऐसा काला धुआँ उठा कि पास-पड़ोस के लोगों ने समझा किसी ने अमावस्या की पूजा शुरू कर दी है! लेकिन नहीं बाबू, यह तो शॉर्ट सर्किट का खेल निकला।
शॉर्ट सर्किट – बिजली नहीं गई, फैक्ट्री ही चली गई। Bulandshahr Transformer Fire

फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार जी का कहना है कि आग लगने की जड़ में वही पुराना शॉर्ट सर्किट है, जो अक्सर छुट्टी पर रहने वाले फायर सेफ्टी इंतज़ामों को मौका देता है कि वो दुनिया को अलविदा कह दें। फैक्ट्री में रखा ट्रांसफार्मर का तेल आग पकड़ने के लिए ऐसे बेताब था जैसे पड़ोसी की चुगली करने के लिए मोहल्ले की मौसी। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री खाक!
🚒 दमकल विभाग – कड़ी मशक्कत, पसीना और कसमे-वादे । Bulandshahr Transformer Fire
दमकल विभाग की गाड़ियां आईं, पानी लेकर आईं, और घंटों तक पसीना बहाया। आग ने भी सोचा – चलो भाई थोड़ी मेहनत तो करवा ही दें। आखिरकार आग बुझी, लेकिन तब तक फैक्ट्री की किस्मत भी बुझ चुकी थी।

🔥 फायर सेफ्टी – नाम सुना था, देखा नहीं
अब सुनिए असली मसाला – फैक्ट्री में फायर सेफ्टी का नाम-ओ-निशान नहीं था! प्रमोद कुमार जी ने खुद बताया – ‘भैया, मालिक ने आग बुझाने के लिए भगवान भरोसे छोड़ रखा था।’ अब विभागीय कार्रवाई होगी, नोटिस-फोटिस जाएंगे और मालिक जी कहेंगे – ‘हमसे गलती हो गई सरकार!’
नुकसान – लाखों का माल गया धुआँ।Bulandshahr Transformer Fire
खैर, राहत की बात बस इतनी कि कोई हताहत नहीं हुआ। बाकी ट्रांसफार्मर, तेल, पुर्जे – सब जलकर राख। लाखों का नुकसान पक्का, लेकिन मालिक बोले – ‘बीमा करा रखा है जी!’

🧯 औद्योगिक सुरक्षा – नाम बड़ा, दर्शन छोटे
कैलाशपुरी की इस घटना ने फिर याद दिला दिया कि हमारे देश में फायर सेफ्टी एक ‘डिजाइनर जुमला’ है – दिखता अच्छा है, होता कहीं नहीं। ऐसे में जब तक फैक्ट्री मालिकों को झटका नहीं लगेगा, तब तक आग भी यही कहेगी – ‘आइए, हम हैं ना!’
पुलिस जांच – जो रहस्य खुलेगा, वही चलेगा
पुलिस ने भी अपनी फाइल खोल दी है। शॉर्ट सर्किट के अलावा अगर कोई और कांड निकला, तो नए-नए खुलासे होंगे। वैसे लोकल लोग कह रहे हैं – ‘साहब, फैक्ट्री वालों की तिजोरी में आग लगे, पर सेफ्टी का खर्चा ना लगे!’
खबरीलाल की खरी-खरी। Bulandshahr Transformer Fire

खबरीलाल कहता है – भाइयों-बहनों, फैक्ट्री खोलो, पैसा कमाओ, लेकिन फायर सेफ्टी पर पैसा मत बचाओ वरना ट्रांसफार्मर तेल एक दिन ट्रांसफार्मर को ही जला देगा। फिर कहिएगा – ‘हमें पहले क्यों नहीं बताया!’
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: बुलंदशहर,यूपी
🗞️Reporter: सुरेंद्र सिंह भाटी
