Bulandshahr News: Deputy CM Brijesh Pathak का Akhilesh के PDA पर सीधा वार

Bulandshahr News: Deputy CM Brijesh Pathak का Akhilesh के PDA पर सीधा वार

Bulandshahr News: डिप्टी CM बृजेश पाठक के अखिलेश यादव पर एक बाद एक बड़े हमले

Bulandshahr News Update

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने बुलंदशहर दौरे के दौरान नगर स्थित राणा हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल के मालिक से कहा, “अगर कोई गरीब, असहाय, बिना चप्पल वाला या जिसके पास पैसे न हों, उसका मुफ्त इलाज करें. समझ लें कि हम गंगा स्नान करके आ रहे हैं.” उपमुख्यमंत्री ने मानवीय दृष्टिकोण के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को गरीबों तक पहुंचाने की अपील की.

PDA पाठशाला मामले पर सपा को घेरा

बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा पूरी तरह “डिरेल” हो चुकी है और उन्हें ये  समझ नहीं कि क्या करना है और क्या नहीं. उन्होंने PDA पाठशाला चलाने के मामले में दर्ज एफआईआर पर टिप्पणी करते हुए कहा, “बच्चों और नौनिहालों के मन में सियासत घुसाना घोर अपराध है. आने वाले समय में सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.”

जलभराव पर अखिलेश को जवाब

सावन के महीने में शहरों और गांवों में जलभराव की स्थिति पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के तंज का जवाब देते हुए बृजेश पाठक ने कहा, “यूपी सरकार जनता के कंधे से कंधा मिलाकर विकास कार्य कर रही है. सपा ने अपने शासनकाल में राज्य को लूट का अड्डा बना दिया था.” उन्होंने आगे कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश गुंडई और भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था, लेकिन अब ये  देश का नंबर एक राज्य बन गया है.

बुलंदशहर में अन्य गतिविधियां

उपमुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान निजी अस्पताल और भारत मां मंदिर का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. बृजेश पाठक ने सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए विकास और जनकल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

सुरेंद्र सिंह भाटी की रिपोर्ट

More From Author

Vrindavan News: बांके बिहारी कॉरिडोर के खिलाफ एक और संकल्प

Vrindavan News: बांके बिहारी कॉरिडोर के खिलाफ एक और संकल्प

Punjabi Singer Harbhajan Maan.

Singer Harbhajan Mann Accident. हरियाणा में पंजाबी सिंगर का Accident. कुरुक्षेत्र में गाय से टकराकर पलटी कार. बाल-बाल बची हरभजन और उनके बेटे की जान.

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP