 
                                                      
                                                Bulandshahr Lootera Encounter
Bulandshahr Lootera Encounter में SWAT Team और Gulawathi Police की जुगलबंदी ने मेरठ के मुंडाली निवासी 15 हज़ार के इनामी Lootera Asif को गोली मारकर घायल कर दिया। उसके साथ हापुड़ निवासी साथी Rashid को भी गिरफ्तार किया गया।
Bulandshahr Lootera Encounter: आसिफ की लूट-कहानी पर पुलिस का ‘फुलस्टॉप’
उत्तर प्रदेश का Bulandshahr एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा। Gulawathi Police और SWAT Team की जुगलबंदी में 15 हजार के इनामी शातिर Lootera Asif की किस्मत की लुटिया डूब गई। मेरठ के मुंडाली का रहने वाला आसिफ 18 से ज़्यादा मुकदमों की किताब लिए बेधड़क घूम रहा था। पुलिस ने उसे सैदपुर फ्लाईओवर के पास Encounter में गोली से ठंडा किया, साथी Rashid को भी ललकार कर दबोच लिया। पर सवाल ये — कब तक ये लुटेरे Encounter में गिरेंगे और कब तक नए पैदा होते रहेंगे?
Bulandshahr Lootera Encounter: SWAT टीम की चालाकी, लूटेरों की नाकामी

Bulandshahr Lootera Encounter की इस पूरी पटकथा में Gulawathi Police और SWAT Team के जवानों ने शातिर Lootera Asif और उसके साथी Rashid को घेरने के लिए रात-दिन एक कर दिया। बाइक पर फर्राटे भरते आसिफ की किस्मत उस वक्त दगा दे गई जब पुलिस ने ताबड़तोड़ घेराबंदी की। तमंचा, चाकू, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और बाइक बरामद होना लूटेरों के पूरे गैंग की पोल खोल गया। पुलिस कह रही है — ‘18 मुकदमे हैं तो क्या हुआ, गोली तो एक ही काफी थी!’
Bulandshahr Lootera Encounter: सिस्टम से सवाल, कब थमेगा अपराधियों का ‘फ्री पास’?

Bulandshahr Lootera Encounter भले ही खत्म हो गया हो लेकिन सवाल जिंदा हैं। आखिर लूट, चोरी, गुंडई — सबके बावजूद Asif सड़कों पर कैसे घूमता रहा? कितने आसिफ अभी भी हमारे मोहल्लों में पल रहे हैं, जिनकी फ़ाइलों पर सिर्फ तारीखें बदलती हैं? गोली चलाकर पुलिस अपने काम में इमानदार दिख गई, लेकिन सिस्टम की वो कमजोर नस कौन सी है जहां से ऐसे लूटेरे पैदा होते हैं? यह Encounter सिर्फ एक बदमाश का नहीं, बल्कि लचर कानून व्यवस्था का भी आइना है।
Bulandshahr Lootera Encounter: जनता बोले — गोली से नहीं, सिस्टम से सफाई चाहिए
Bulandshahr Lootera Encounter में घायल आसिफ और गिरफ्तार Rashid तो सलाखों के पीछे जाएंगे, लेकिन जनता पूछ रही है कि आख़िर ऐसी खेती कब तक? कहीं ना कहीं आसिफ को भी सियासत और सिस्टम का वरदहस्त तो मिला ही होगा! Gulawathi Police के जज़्बे को सलाम, लेकिन सवाल वही — कब तक लूटेरों के खिलाफ गोलियां चलेंगी और कब सिस्टम खुद को चलाना सीखेगा? जनता अब गोली नहीं, सख़्त कानून और मुस्तैद पुलिसिंग चाहती है, ताकि हर शहर में Bulandshahr Lootera Encounter की नौबत ही ना आए।

#BulandshahrLooteraEncounter #AsifEncounter #UPPolice #SWATTeam #UttarPradeshCrime #GulawathiPolice #EncounterNews #CrimeNewsUP

 
         
         
         
        