Bulandshahr Khurja Theft Incidents.

Bulandshahr Khurja Theft Incidents. एक ही रात में तीन घरों में चोरी से उड़ी प्रशासन की नींद. लोग सोते रह गए और चोर सब कुछ ले उड़े.

Bulandshahr Khurja Theft Incidents. खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने मचाया आतंक. कैश, मोबाइल जो मिले ले उड़े. एक रात में 3 घरों में चोरी

संवाददाता – सुरेंद्र सिंह भाटी, बुलंदशहर, यूपी

बुलंदशहर : खुर्जा नगर कोटवाली क्षेत्र के खीरखानी मोहल्ले में 30 जून की रात चोरी की वारदातों ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया. चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाकर कैश, मोबाइल और अन्य जरूरी वस्तुएं चुरा लीं. मामले क जामकारी मिलते ही बुलंदशहर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल बना दिया है.

घटना का पूरा विवरण

Bulandshahr Khurja Theft Incidents.

  • चोरों ने एक ही रात में खरखानी मोहल्ले के तीन घरों में सेंधमारी की. कहीं दीवार फांदकर तो कहीं छतों से घर में उतर कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. सुबह जब घरवाले जागे तो अलमारियां खुली मिलीं, सामान बिखरा पड़ा था और कीमती चीजें गायब थीं.
  • एक पीड़ित ने बताया, “सुबह उठे तो अलमारी खुली थी, मोबाइल, पैसे सब गायब थे. समझ नहीं आया कब क्या हुआ. हम सोते रह गए और चोर आराम से सब ले गए. अब डर लग रहा है”.
  • एक ही रात में तीन चोरियों ने मोहल्ले में खौफ पैदा कर दिया है. इससे लोगों ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं.

पुलिस की कार्रवाई

Bulandshahr Khurja Theft Incidents.

मामले की जानकारी मिलते ही खुरजा नगर कोतवाली घटनास्थल पर पहुंची और CCTV Footage की जांच शुरू की. SP City Shankar Prasad ने बताया कि पुलिस संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा. आपको बता दें इस इलाके में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, चोर रात के समय दीवार फांदकर या छतों के रास्ते घरों में घुस रहे हैं और जो भी हाथ लगे, लेकर रफूचक्कर हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी वजह Police Patrolling की कमी और CCTV Coverage का अभाव बताई है. लिहाज़ा अब लोग जिला प्रशासन से UP Police की रात्रि गश्त बढ़ाने, और अधिक CCTV लगाने और चोरों प तुरंत एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. 

All India Weather Alert. हिमाचल में 4 जगह फटे बादल, पंजाब में Flash Flood Alert. UP, MP, हरियाणा में बाढ़ की चेतावनी तो Rajasthan में बारिश ने तोड़े सारे Record

More From Author

Road Accident ने मंत्री के कैमरामैन की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया।

Road Accident:सड़क पर मौत, रेलवे फाटक पर लॉक!

Nepal Ne Choda Pani.

Nepal Ne Choda Pani. बारिश के चलते नेपाल ने छोड़ा 37 हज़ार क्यूसेक पानी… बलरामपुर में कटान का खतरा. गन्ना किसानों को हुआ नुकसान. तटीय गांवों में High Alert.

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP