Bulandshahr Hospital:एडी हेल्थ मेरठ सीमा अग्रवाल
Bulandshahr Hospital में निरीक्षण ने सरकारी अस्पताल की पोल खोल दी — खराब D-Freezer, मच्छर लार्वा और मशीनों की बिगड़ी हालत ने स्वच्छता की हवा निकाल दी।
🏥 Bulandshahr Hospital: ये अस्पताल है या जू?
सरकारी अस्पतालों के हाल किसी से छिपे नहीं हैं, लेकिन Bulandshahr Hospital ने तो हद ही पार कर दी! एडी हेल्थ मेरठ सीमा अग्रवाल के अचानक निरीक्षण ने गुलावठी क्षेत्र के सरकारी अस्पताल की ऐसी पोल खोली कि अब अस्पताल कम, मच्छर पालन केंद्र ज्यादा लग रहा है।
D-Freezer ने Vaccine को कहा – खुद संभालो!

Bulandshahr Hospital का वैक्सीनेशन रूम भी किसी कॉमेडी शो से कम नहीं मिला। फ्रीजर भाईसाहब कब से खराब पड़े थे, किसी को पता ही नहीं! टीके ठंडा रहें या गरम – अस्पताल प्रशासन को इससे क्या मतलब? मरीज आएं या वायरस – सबका स्वागत है!
Cooler में मच्छरों की बारात! Bulandshahr Hospital Special
अब जरा सुनिए सबसे ताज्जुब की बात — अस्पताल के कूलर में मच्छरों का लार्वा मिला! मतलब मरीज डेंगू से बचने आएं या मलेरिया से, अस्पताल कह रहा — हमारे यहां सब Free में मिलेगा! Bulandshahr Hospital ने स्वच्छ भारत मिशन को भी ठेंगा दिखा दिया।
गंदगी Unlimited, मशीनें बंद!

अस्पताल की लैब में मशीनें आराम फरमा रहीं थीं। कुछ मशीनें तो मानो रिटायरमेंट पर चली गई हों! इधर गंदगी का आलम ऐसा कि झाड़ू भी शरमा जाए। Bulandshahr Hospital के वार्ड, लैब, ओपीडी सब जगह गंदगी का अंबार – मरीज आए तो दुआ करें कि बीमारी बढ़कर लौटे नहीं!
🐕 Bulandshahr Hospital में आवारा कुत्तों का स्वागत गेट!
जिन्हें मच्छरों से राहत मिली वो बाहर निकलते ही आवारा कुत्तों के दर्शन पाते हैं। एडी हेल्थ सीमा अग्रवाल ने कुत्तों को पकड़वाने का आदेश दिया, लेकिन जनता कह रही — पहले अस्पताल वालों को पकड़ा जाए!
AD Health का एक्शन — रिपोर्ट भेजो, मशीन चलाओ!
खैर, एडी हेल्थ साहिबा ने गंभीरता से रिपोर्ट बनवाने के आदेश दिए हैं। कहा गया है — मशीनें दुरुस्त हों, अल्ट्रासाउंड वार्ड सजाया जाए, कुत्ते हटाए जाएं और मच्छरों को वोटर लिस्ट से बाहर किया जाए! अब देखना है Bulandshahr Hospital सुधरेगा या फिर फिर से पोल खुलेगी!
जनता बोले — अस्पताल नहीं, एडवेंचर पार्क!
गांव-गांव में चर्चा है — Bulandshahr Hospital में इलाज करवाना मतलब एडवेंचर पार्क जाना! कब फ्रीजर गरम हो जाए, कब कूलर से मच्छर निकले, कब मशीनें बोल दें — हम काम पर नहीं हैं!
अब उम्मीद बस इतनी है कि एडी हेल्थ की रिपोर्ट असर दिखाए, वरना ये सरकारी अस्पताल कभी साफ नज़र नहीं आने वाला!

Bulandshahr Hospital की ये खबर बताती है कि सरकारी सिस्टम में सिर्फ मरीज ही पेशेंट नहीं हैं — मशीनें, फ्रीजर और अस्पताल की इज्जत भी पेशेंट बनी बैठी है। काश, ये इलाज किसी डॉक्टर के पास होता!
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: बुलंदशहर,यूपी
🗞️Reporter: सुरेंद्र सिंह भाटी
इन खबरों को भी पढ़ें👇
Dog Bite से कबड्डी चैंपियन ब्रजेश की मौत, बुलंदशहर में हड़कंप
