Bulandshahr CHC Death

Bulandshahr CHC Death: इलाज नहीं मिला, बुजुर्ग तड़पते रहे, डॉक्टरों से हाथापाई – वीडियो वायरल!

Bulandshahr CHC Death: यूपी के बुलंदशहर में जहांगीराबाद सीएचसी पर लापरवाही ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। 65 साल के अशोक शर्मा इलाज के लिए 45 मिनट तक तड़पते रहे लेकिन डॉक्टरों ने वक्त पर हाथ तक नहीं लगाया। जब जान चली गई तो तीमारदारों ने गुस्से में अस्पताल में हाथापाई कर दी। हंगामा बढ़ा तो पूरा वीडियो वायरल हो गया। अब पुलिस दोनों तरफ से तहरीर लेकर ‘रूटीन जांच’ में जुटी है। लेकिन सवाल वही – Bulandshahr CHC में इलाज मिलेगा या सिर्फ बहाना?

45 मिनट तक तड़पते रहे अशोक शर्मा — पर अस्पताल का सिस्टम ‘कोमा’ में सोता रहा!

बुलंदशहर के जहांगीराबाद सीएचसी में मरीज को इलाज वक्त पर मिलना सपना है — और अशोक शर्मा की मौत ने ये कड़वी हकीकत फिर से सबके सामने परोस दी।
65 साल के अशोक शर्मा को सांस लेने में दिक्कत थी, पर अस्पताल वालों को ‘सांस लेना बंद’ होने तक कोई जल्दी नहीं थी। मरीज 45 मिनट तक तड़पते रहे — तीमारदार हाथ जोड़ते रहे — डॉक्टर साहब कुर्सी तोड़ते रहे!

डॉक्टरों का जवाब — ‘हमने सब किया!’ मरीज के परिजनों का सवाल — ‘फिर भी मर गया?’

परिजन कहते हैं — ‘हम चिल्लाते रहे, डॉक्टर को आवाज़ देते रहे — कोई उठ कर देखने तक नहीं आया!’
डॉक्टर कहते हैं — ‘हमने ड्यूटी की, आरोप निराधार हैं!’
मतलब मरीज़ को ऑक्सीजन नहीं मिली, इलाज शुरू नहीं हुआ — लेकिन डॉक्टर साहब निर्दोष! वाह भाई वाह! कागज पर सब सही, ICU में मरीज खत्म — यही है बुलंदशहर सीएचसी का ‘मॉडल हेल्थ सिस्टम’!

मौत के बाद बवाल — बहस, थप्पड़, लात-घूंसा और सोशल मीडिया वायरल!

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जब अस्पताल की ‘चैन की नींद’ तोड़ी, तो डॉक्टरों की कुर्सियां हिल गईं। फिर क्या — तीखी बहस, जमकर हाथापाई, अस्पताल के गलियारे में गाली-गलौज — और पूरा तमाशा सोशल मीडिया पर LIVE!
अब पुलिस आई है — शिकायत दर्ज है — जांच होगी — रिपोर्ट बनेगी — और फिर फाइल धूल खाएगी! वही पुराना ड्रामा।

अब सवाल — ये अस्पताल हैं या ‘तीमारदारों की परीक्षा केंद्र’?

जहांगीराबाद सीएचसी में मरीज की जान बचाना कोई प्राथमिकता नहीं, यहां तो लगता है परिजन आएं — पहले डॉक्टर साहब को ढूंढें — फिर ‘कृपा’ से इलाज मांगें — फिर इलाज मिले या न मिले, परिजन जरूर रोते-झींकते वापस लौटें!
अरे भाई! ये हॉस्पिटल है या सरकारी दफ्तर — जहाँ बिना सिफारिश कुछ नहीं चलता?

Bulandshahr CHC Death- खबरीलाल की खरी-खरी — डॉक्टर साहब, मरीज तड़प रहा है, कुर्सी छोड़िए!

खबरीलाल कहता है — ‘डॉक्टर साहब! मरीज की जान आपके हाथ में होती है — चाय की प्याली और कुर्सी की गर्मी छोड़ दीजिए! वरना अगली बार वायरल वीडियो में आप नजर आएंगे — अपनी सफाई देते हुए कि इलाज हुआ था, मरीज ही गलत टाइम पर मर गया!’

पुलिस क्या करेगी? वही जो हमेशा करती है — शिकायत दर्ज, बयान दर्ज, मामला ठंडा!

पुलिस पहुंच गई है — दोनों पक्षों से शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं — वायरल वीडियो देखे जा रहे हैं — गवाहों के बयान होंगे — चार्जशीट तैयार होगी — और फिर वही ‘मामला जांचाधीन’ का बोर्ड टंग जाएगा।
कभी न्याय मिला तो ठीक, नहीं मिला तो ‘सिस्टम माफ’!

स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली: आंकड़ों का ‘काला सच’

2024 में यूपी के अस्पतालों में लापरवाही: स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 2023-24 में सरकारी अस्पतालों में लापरवाही के कारण 300 से ज्यादा मरीजों की मौत की शिकायतें दर्ज की गईं।
बुलंदशहर में पहले भी हादसे: 2021 में बुलंदशहर के जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब कांड में 6 लोगों की मौत हुई थी, और कईयों को समय पर इलाज न मिलने की शिकायत थी।

CHC की स्थिति: यूपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी एक पुरानी समस्या है। 2024 में एक सर्वे में पाया गया कि 60% CHC में जरूरी उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं।
वायरल वीडियो का ट्रेंड: 2025 में यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कम से कम 10 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जो सरकारी अस्पतालों की लापरवाही को उजागर करते हैं।

Bulandshahr CHC Death – प्रशासन से सवाल: ‘इलाज’ कब होगा सिस्टम का?

यह घटना बुलंदशहर के स्वास्थ्य सिस्टम की बदहाली का एक और नमूना है। जहांगीराबाद CHC में न तो पर्याप्त स्टाफ है, न ही जरूरी उपकरण। सवाल यह है कि आखिर कब तक मरीजों को लापरवाही की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी? क्या प्रशासन अब भी ‘नींद’ में रहेगा, या इस ‘वायरल तमाशे’ के बाद कोई ठोस कदम उठाएगा? लोगों की मांग है कि दोषी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई हो और CHC में संसाधनों की कमी को तुरंत दूर किया जाए।

Bulandshahr CHC Death – अखाड़ा’ नहीं, अस्पताल चाहिए!

बुलंदशहर के जहांगीराबाद CHC में अशोक शर्मा की मौत और उसके बाद की हाथापाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यूपी का हेल्थकेयर सिस्टम ‘ICU’ में है। वायरल वीडियो ने न सिर्फ डॉक्टरों की लापरवाही, बल्कि प्रशासन की ढीली नीतियों को भी नंगा कर दिया। अब समय है कि सरकार इस ‘जानलेवा तमाशे’ को खत्म करे और अस्पतालों को ‘अखाड़ा’ नहीं, इलाज का मंदिर बनाए।

Written by khabarilal.digital Desk

📍 Location: बुलंदशहर,यूपी
🗞Reporter: सुरेंद्र सिंह भाटी

📅 29 जून 2025

More From Author

Sambhal Stunt

संभल में बच्चों का ‘गंगा स्टंट शो’ — हाईटेंशन लाइन ऊपर, मौत नीचे!

AAP suspends MLA Kunwar Vijay

AAP suspends MLA Kunwar Vijay: पंजाब में ‘आप’के कुंवर जी के साथ ये क्या हो गया?

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP