 
                                                      
                                                Buffalo Fan in Pilibhit
Buffalo Fan in Pilibhit : भैंस के लिए किसान का अजीबोगरीब आवेदन
Buffalo Fan in Pilibhit update
पूरनपुर (पीलीभीत)। अब तक आपने किसानों को बिजली बिल माफ करवाने की जद्दोजहद में देखा होगा, लेकिन इस बार मामला थोड़ा हटके है। पूरनपुर तहसील के गांव दुधिया खुर्द का एक किसान विपिन कुमार चर्चा में है। कारण? उसने ऊर्जा मंत्री पोर्टल पर ऐसा आवेदन किया, जिसने पूरे सोशल मीडिया को ठहाकों से भर दिया। किसान ने लिखा कि उसकी भैंस दिन में मक्खियों और रात में मच्छरों से परेशान रहती है। ऐसे में उसे पंखे की सख्त ज़रूरत है। और इसके लिए किसान ने बाकायदा “बिजली चोरी की अनुमति” मांगी है।
सरकार किसानों की मोटरें चला सकती है तो पंखा क्यों नहीं?
विपिन कुमार का तर्क सुनिए तो आपको भी लगेगा कि इसमें लॉजिक है। उनका कहना है कि जब सरकार किसानों की मोटरें मुफ्त में चलवा सकती है तो पशुपालन के लिए पंखा क्यों नहीं चल सकता? भैंस दूध देती है, दूध से सरकार का कारोबार चलता है, तो भैंस की सुविधा भी सरकार का कर्तव्य होना चाहिए। किसान ने आवेदन में यहां तक लिख दिया कि अगर अनुमति मिल जाए तो वह हर महीने 200 रुपये देने को भी तैयार है। यानी मामला पूरी तरह कानूनी “बिजली चोरी” का है।
सोशल मीडिया पर वायरल, लोग बोले- भैंस VIP है क्या?
जैसे ही किसान का आवेदन पोर्टल पर अपलोड हुआ, वैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो गई। लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं। कोई कह रहा है – “भैंस अब VIP ट्रीटमेंट चाहती है।” तो कोई लिख रहा है – “किसान ने तो सरकार को बिजली विभाग का असली चेहरा दिखा दिया।” वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि यह मजाक नहीं बल्कि गंभीर सवाल है। आखिर सफाई और मच्छरदानी की व्यवस्था ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है, लेकिन हकीकत में दवा छिड़काव सिर्फ कागजों तक सीमित है।
Buffalo Fan in Pilibhit : ग्राम प्रधान पर भी उठे सवाल
गांव वालों का कहना है कि अगर ग्राम प्रधान ईमानदारी से काम करते, तो न मच्छर होते और न ही किसान को ऐसा आवेदन करना पड़ता। प्रधान सफाई और कीटनाशक छिड़काव के नाम पर ग्राम निधि तो खर्च कर देते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत वही ढाक के तीन पात है। किसान के आवेदन ने एक तीर से दो निशाने साध दिए—एक तरफ लोगों का मनोरंजन हुआ, तो दूसरी तरफ सरकार और ग्राम प्रधान की लापरवाही पर सवाल भी उठे।
सरकार की चुप्पी और जनता की खीझ
पूरा मामला ऊर्जा मंत्री पोर्टल तक पहुंचा, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यही वजह है कि जनता इसे “बिजली विभाग की ढीठ चुप्पी” बता रही है। लोगों का कहना है कि किसान ने समस्या उठाई है तो उसका समाधान होना चाहिए, चाहे वो भैंस के पंखे का ही क्यों न हो। आखिर सरकार किसानों की आवाज़ पर कब तक कानों में तेल डालकर सोती रहेगी?
Buffalo Fan in Pilibhit : मजाक में छिपा बड़ा सच
यह कहानी भले ही सोशल मीडिया पर मजाक बन गई हो, लेकिन असलियत में यह गांवों की बदहाल व्यवस्था की तस्वीर दिखाती है। भैंस के बहाने किसान ने पूरे सिस्टम को आइना दिखाया है। पंखा भैंस को चाहिए या किसान को, यह तो बाद की बात है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर गांवों में सफाई और बिजली व्यवस्था कब सुधरेगी?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: शकुश मिश्रा
📍 लोकेशन: पीलाभीत, यूपी
#BuffaloFan #PilibhitNews #UPViral #FarmerFunnyRequest #BhainsKeLiyePankha #UPElectricity #KisanKiM मांग

 
         
         
         
        