20 दिन बाद पाकिस्तान से भारत लौटा BSF जवान पूर्णम कुमार, जानिए पूरी कहानी

BSF जवान पूर्णम कुमार की पाकिस्तान से सकुशल वतन वापसी

BSF JAWAN PURNAM KUMAR पाकिस्तान से भारत लौटे

BSF Jawan returns to India: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच एक खुश ख़बरी सामने आई है. BSF जवान पूर्णम कुमार आखिरकार भारत लौट आए हैं , पाकिस्तान से करीब 20 दिन बाद BSF जवान पूर्णम कुमार ने वाघा-अटारी बॉर्डर से सकुशल वतन वापसी की है. BSF जवान पूर्णम कुमार की वतन वापसी से उनका परिवार बेहद खुश नज़र आ रहा है. अबतक BSF जवान पूर्णम कुमार के परिजन बहुत परेशान थे और पूर्णम कुमार की जल्द घर वापसी के लिए दुआ कर रहे थे.

पाकिस्तान से भारत लौटे BSF JAWAN PURNAM KUMAR

कैसे पाकिस्तान पहुंचे पूर्णम कुमार ?

BSF जवान पूर्णम कुमार पंजाब के फिरोजपुर में सेक्टर में तैनात थे. ऐसे में करीब 20 दिन पहले वो भारत-पाकिस्तान सीमा पर अपनी ड्यूटी के दौरान पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गए थे, जहां पाकिस्तान रेंजर्स ने पूर्णम कुमार को हिरासत में ले लिया था. तब से पूर्णम कुमार पाकिस्तान में ही थे. पूर्णम कुमार की सकुशल वतन वापसी के लिए परिजन लगातार भारत सरकार से अपील कर रहे थे.

OPERTATION SINDOOR AND BSF JAWAN PURNAM KUMAR NEWS

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव

पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की थी. 7-8 मई को हुई इस स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए थे . ऐसे परिस्थिति में पूर्णम कुमार की वतन वापसी की आस टूटने लगी थी. और पूर्णम के परिवार की चिंता और ज्यादा बढ़ गई थी. भारत की ओर से पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानोें को निशाना बनाने के बाद पूरी दुनिया ने देखा था कि कैसे पाकिस्तान बिलबिला गया था. और पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की थी. ऐसे में दोनों देशों के बीच अघोषित युद्ध शुरु हो गया था. ऐसी परिस्थिति में पूर्णम कुमार के परिजन बेहद चिंतित हो गए थे.

पूर्णम कुमार की पत्नी को थी उम्मीद

पूर्णम कुमार की पत्नी को पूरी उम्मीद थी कि पूर्णम कुमार पाकिस्तान से जल्द लौटकर वापस आएंगे. पूर्णम कुमार की पत्नी ने बताया है कि पूरी संभावना थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की वार्ता में उनके पति से जुड़ा मुद्दा उठ सकता है. जिसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे.

BSF JAWAN PURNAM KUMAR NEWS सकुशल भारत लौटे

अटारी-वाघा बॉर्डर से घर वापसी

करीब 20 दिन तक पाकिस्तान में रहने के बाद BSF जवान पूर्णम कुमार वाघा-अटारी बॉर्डर से वापस भारत लौटे हैं. सुबह करीब 10:30 बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने पूर्णम कुमार को मौके पर तैनात भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद पूर्णम कुमार से रूटीन प्रक्रिया के तहत जांच पड़ताल की गई. मतलब उनसे पाकिस्तान में बिताए गए पिछले 20 दिनों के बारे में पूछताछ हुई है. पूर्णम कुमार से मिलने के लिए उनका परिवार बेताब था. पूर्णम कुमार के परिजनों को पूर्णम कुमार की सकुशल वतन वापसी की सूचना दी जा चुकी है.